Summer Camp Launch at Baba Ratan Giri Adarsh Inter College Creativity and Team Spirit in Focus रस्साकसी में रानी लक्ष्मीबाई टोली रही विजयी, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsSummer Camp Launch at Baba Ratan Giri Adarsh Inter College Creativity and Team Spirit in Focus

रस्साकसी में रानी लक्ष्मीबाई टोली रही विजयी

Sambhal News - बाबा रतन गिरी आदर्श इंटर कॉलेज में 21 मई से 10 जून तक चलने वाले समर कैंप की शुरुआत हुई। इस कैंप का उद्देश्य छात्रों में रचनात्मकता, सांस्कृतिक चेतना और टीम भावना का विकास करना है। पहले दिन विभिन्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 22 May 2025 03:11 AM
share Share
Follow Us on
रस्साकसी में रानी लक्ष्मीबाई टोली रही विजयी

विकासखंड पंवासा के कैला देवी स्थित बाबा रतन गिरी आदर्श इंटर कॉलेज में बुधवार को माध्यमिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में आयोजित समर कैंप की शुरुआत उत्साहपूर्वक हुई। यह समर कैंप 21 मई से 10 जून तक चलेगा और इसका उद्देश्य छात्रों में रचनात्मकता, सांस्कृतिक चेतना और टीम भावना का विकास करना है। प्रथम दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में रस्साकसी, रस्सीकूद, ‘मैं हूं लेखक और ‘मैं हूं देशज जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए। रस्साकसी प्रतियोगिता में कक्षा 12 की छात्राओं को रानी लक्ष्मीबाई और कस्तूरबा गांधी की टोली में बाँटा गया, जहाँ रानी लक्ष्मीबाई टोली विजयी रही। कक्षा 10 के छात्रों में नेहरू टोली और सरदार भगत सिंह टोली के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें सरदार भगत सिंह टोली ने जीत दर्ज की।

रस्सी कूद प्रतियोगिता में कक्षा 9 और 10 की छात्राओं ने अपनी फुर्ती और फिटनेस का प्रदर्शन किया, वहीं ‘मैं हूं लेखक व ‘मैं हूं देशज के तहत कक्षा 11 की छात्राओं ने लोकगीत, देशभक्ति गीत, और समसामयिक विषयों पर रचनात्मक लेखन प्रस्तुत किया। छात्राओं ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, दहेज प्रथा, और जल संरक्षण जैसे विषयों पर आत्मविश्वास के साथ अपने विचारों को लेखन और वाचन के माध्यम से व्यक्त किया, जिससे माहौल प्रेरणादायक हो उठा। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य, शिक्षकगण एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।