Illegal Nursing Home Raided Case Registered Against Operator Dr Tariq Khan अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम के संचालक पर मुकदमा, हड़कंप, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsIllegal Nursing Home Raided Case Registered Against Operator Dr Tariq Khan

अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम के संचालक पर मुकदमा, हड़कंप

Amroha News - गजरौला, संवाददाता। नोडल अधिकारी ने अवैध रूप से संचालित निजी नर्सिंग होम के संचालक के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। कार्रवाई से हड़कंप मचा है।

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाThu, 22 May 2025 03:11 AM
share Share
Follow Us on
अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम के संचालक पर मुकदमा, हड़कंप

नोडल अधिकारी ने अवैध रूप से संचालित निजी नर्सिंग होम के संचालक के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। कार्रवाई से हड़कंप मचा है। नोडल अधिकारी डा.शरद कुमार ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उन्होंने नगर के मंडी धनौरा रोड फाजलपुर रेलवे फाटक के पास समर नर्सिंग सेंटर पर छापा मारा। निरीक्षण के समय भवन के बोर्ड पर समर नर्सिंग सेंटर अंकित पाया गया जबकि, चिकित्सालय के निरीक्षण में निशा नर्सिंग सेंटर के लेटर हेड पाए गए। चिकित्सालय के लेटर हेड पर डा.बाबर खान व डा.टी खान अंकित मिला। दूरभाष पर डा.बाबर खान से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि उनका समर नर्सिंग सेंटर के नाम से कोई अस्पताल नहीं है और मेरी जानकारी के बिना ही नाम अंकित किया गया है।

अस्पताल में मौजूद कंपाउंडर ने जानकारी दी कि निशा नर्सिंग सेंटर के संचालक डा.तारिक खान हैं जो मौके पर मौजूद नहीं हैं। निरीक्षण के समय चिकित्सालय में तीन मरीज भर्ती मिले जिन्हें सीएचसी शिफ्ट कर दिया गया। नर्सिंग होम में बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण की व्यवस्था नहीं पाई गई। संबंधित चिकित्सीय अभिलेख भी नहीं दिखाए गए। थानाध्यक्ष अखिलेश प्रधान ने बताया कि आरोपी डा.तारिक खान के खिलाफ इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।