21 दिनों से जारी है पुल निर्माण के लिए धरना प्रदर्शन
बागमती नदी के अख्ता घाट पर पुल निर्माण के लिए स्थानीय ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना 21 दिनों से जारी है। वक्ताओं ने बताया कि सांसद लवली आनंद ने पुल निर्माण का आश्वासन दिया है, लेकिन जब तक स्वीकृति...

सुप्पी। बागमती नदी के अख्ता घाट पर पुल निर्माण को लेकर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पुल निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष सिकिन्दर महतो की अध्यक्षता में विगत 21 दिनों से चल रहे अनिश्चितकालीन धरना कार्यक्रम बुधवार को भी जारी रहा। धरना स्थल को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि क्षेत्रीय सांसद लवली आनंद द्वारा बागमती नदी के अख्ता घाट पर पुल निर्माण कराने का आश्वासन दिया गया है। फिर भी जब तक क्षेत्रीय सांसद द्वारा यहां पुल निर्माण की स्वीकृति नहीं दिलायी जायेगी। तब तक स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बागमती नदी के अख्ता घाट पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। धरना स्थल को पूर्व मुखिया राजनन्दन गांधी, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रश्मि झा, हज़रत अली,शेख ववलू, लखींद्र पासवान, जय कुमार पासवान, उपेन्द्र राम, विष्णुदेव झा समेत कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।