दिनभर भीषण गर्मी, शाम को आंधी-बारिश
Rampur News - जिले में दिनभर भीषण गर्मी के बाद रात में तेज आंधी के साथ बारिश हुई। इससे बिजली व्यवस्था प्रभावित हुई और एहतियात के तौर पर बिजली की सप्लाई बंद कर दी गई। गर्मी से परेशान लोग छांव में थे, जबकि बारिश ने...

जिले में दिनभर भीषण गर्मी तो रात में आई तेज आंधी के साथ बारिश से बिजली व्यवस्था लड़खड़ा गई। एहतियात के तौर पर शहर व देहात क्षेत्र के बिजली घरों की सप्लाई को बंद कर दिया गया। बुधवार के दिन सुबह से लेकर शाम तक गर्मी ने लोगों का पसीना निकाल दिया। तेज धूप से बचने के लिए लोग छांव तलाशते रहे। जबकि बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। लोग छाता और गमछा के के जरिए धूप से बचाव कर रहे थे। फिर भी लोगों को सुकुन नहीं मिल रहा था। रात करीब आठ बजे के बाद मौसम ने करवट बदलनी शुरू कर दी।
देखते ही देखते आसमान में काले बादल छा गए। कुछ में आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि लोगों को भीषण गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली। आंधी और बारिश के कारण शहर से लेकर देहात तक की बिजली गुल हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।