Financial Literacy Program in Bhutahi PAC Empowering Rural Community through Digital Banking वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsFinancial Literacy Program in Bhutahi PAC Empowering Rural Community through Digital Banking

वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन

सोनबरसा के भुतही पैक्स में सीतामढ़ी सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक द्वारा वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय लोगों को डिजिटल बैंकिंग, धोखाधड़ी से बचाव और वित्तीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीThu, 22 May 2025 03:09 AM
share Share
Follow Us on
वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन

सोनबरसा। प्रखंड क्षेत्र के भुतही पैक्स में सीतामढ़ी सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक द्वारा एक वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य स्थानीय लोगों को डिजिटल बैंकिंग के लाभों, ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव के तरीकों और वित्तीय सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करना था। इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को डिजिटल लेनदेन जैसे आरटीजीएस, नेफ्ट, क्यूआर स्कैन के उपयोग के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही, उन्हें धोखाधड़ी से बचने के लिए बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया गया ताकि वे सुरक्षित रूप से वित्तीय लेनदेन कर सकें।कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को बैंक की विभिन्न योजनाओं, जैसे बचत खाता, चालू खाता और आवर्ती खाता खोलने की प्रक्रिया के बारे में भी शिक्षित करना था।

इस दौरान, केंद्र सरकार की प्रमुख सामाजिक सुरक्षा योजनाओं - प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना - से भी लाभार्थियों को अवगत कराया गया और उन्हें इन योजनाओं से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया। यह कार्यक्रम वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को वित्तीय रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।उपस्थित गणमान्य व्यक्ति और लाभार्थी बैठक की अध्यक्षता शाखा प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने की।इस अवसर पर भुतही पैक्स के अध्यक्ष वीरेंद्र पंजियार सहित रामचंद्र पंजियार, रामलगन पंजियार, राम नगीना महतो, सत्येंद्र पंजियार और संजय पंजियार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।