16 इंच की बड़ी स्क्रीन क साथ आया टेक्नो का स्लिम और लाइटवेट लैपटॉप, इसमें ढेर सारे AI टूल्स भी tecno megabook s16 laptop launched with 16 inch display and ai tools, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़tecno megabook s16 laptop launched with 16 inch display and ai tools

16 इंच की बड़ी स्क्रीन क साथ आया टेक्नो का स्लिम और लाइटवेट लैपटॉप, इसमें ढेर सारे AI टूल्स भी

ताइपे में हुए कम्प्यूटैक्स 2025 में, टेक्नो ने अपने लेटेस्ट AI-पावर्ड लैपटॉप लाइनअप को पेश किया, जिसमें नया MEGABOOK S16 भी शामिल है। यह 16 इंच फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आता है, इसका वजन 1.3 किलोग्राम है और इसकी मोटाई सिर्फ 14.9 एमएम है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 May 2025 08:02 PM
share Share
Follow Us on

ताइपे में हुए कम्प्यूटैक्स 2025 में, टेक्नो ने अपने लेटेस्ट AI-पावर्ड लैपटॉप लाइनअप को पेश किया, जिसमें नया MEGABOOK S16 भी शामिल है। लॉन्च 'मेगा लीप विद AI' थीम के तहत हुआ और इस बात पर फोकस किया गया कि कैसे टेक्नो के सेल्फ-डेवलप्ड एज-साइड AI मॉडल का उपयोग डिवाइस में प्रोडक्टिविटी और परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए किया जा रहा है।

16 इंच की बड़ी स्क्रीन क साथ आया टेक्नो का स्लिम और लाइटवेट लैपटॉप, इसमें ढेर सारे AI टूल्स भी

लैपटॉप में 16 इंच स्क्रीन

मेगाबुक S16 टेक्नो का पहला 16 इंच का फ्लैगशिप लैपटॉप है। यह फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आता है, इसका वजन 1.3 किलोग्राम है और इसकी मोटाई सिर्फ 14.9 एमएम है। यह 14 कोर, 20 थ्रेड और 5.4 गीगाहर्ट्ज तक के टर्बो बूस्ट के साथ इंटेल कोर i9-13900HK प्रोसेसर से लैस है। लैपटॉप में एनपीयू AI एक्सेलेरेशन और आर्क ग्राफिक्स शामिल हैं, जो इसे वीडियो एडिटिंग, डिजाइन वर्क और गेमिंग जैसे कामों के लिए परफेक्ट बनाता है। इसका एज-साइड AI मॉडल स्मूद ऑफलाइन फंक्शनैलिटी और क्विक टास्क स्विचिंग की अनुमति देता है।

बिना इंटरनेट चलता है AI

यह लैपटॉप वनलीप के जरिए टेक्नो स्मार्टफोन और टैबलेट से आसानी से जुड़ जाता है, जिससे स्क्रीन शेयरिंग, फाइल ट्रांसफर और रियल-टाइम कोलेबोरेशन जैसे काम आसानी से किए जा सकते हैं। AI मॉडल बिना इंटरनेट के चलता है और वर्क, एंटरटेनमेंट और क्रिएटिव यूज में फास्ट रिस्पॉन्स और लो लैटेंसी का सपोर्ट करता है।

ये भी पढ़ें:खत्म नहीं होगा डेटा, इन 12 रिचार्ज में फुल-डे अनलिमिटेड डेटा, साथ नेटफ्लिक्स भी
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

ऐसे काम करते हैं लैपटॉप के AI टूल्स

टेक्नो ने अपने अपडेटेड डीपसीक-वी3 मॉडल को भी मेगाबुक रेंज में शामिल किया है। इसके साथ, यूजर्स को एआई सर्च के लिए पर्सनल जीपीटी और पांच बिल्ट-इन टूल जैसे फीचर मिलते हैं, जिसमें एआई गैलरी, एआई मीटिंग असिस्टेंट, एला एआई असिस्टेंट, एआई पीपीटी और एआई ड्रॉइंग शामिल हैं। एआई गैलरी वायरलेस तरीके से फोटो का बैकअप लेती है और उन्हें सभी डिवाइस में मैनेज करने में मदद करती है। मीटिंग असिस्टेंट डिस्कशन को ट्रांसक्राइब और समराइज करता है। एला एआई शेड्यूलिंग और रिमाइंडर को संभालता है। एआई पीपीटी कंटेंट और स्ट्रक्चर के आधार पर प्रेजेंटेशन स्लाइड तैयार करता है। एआई ड्रॉइंग क्रिएटिव टास्क को सपोर्ट करता है।

कीमत और उपलब्धता

टेक्नो ने अभी तक नए मेगाबक S16 की ऑफिशियल कीमत या रिलीज की तारीख की घोषणा नहीं की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।