कल आ रहा शाओमी का शक्तिशाली टैब, 14 इंच OLED डिस्प्ले के साथ मिलेगी 12000mAh बैटरी xiaomi pad 7 ultra to come with 14 inch oled display and 12000mAh battery, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़xiaomi pad 7 ultra to come with 14 inch oled display and 12000mAh battery

कल आ रहा शाओमी का शक्तिशाली टैब, 14 इंच OLED डिस्प्ले के साथ मिलेगी 12000mAh बैटरी

Xiaomi Pad 7 Ultra: हैवी स्पेसिफिकेशन्स वाला टैबलेट तलाश रहे हैं, तो अब आपका इंतजार खत्म होने वाला है। शाओमी कल (यानी 22 मई 2025) शाओमी 15S प्रो के साथ Xiaomi Pad 7 Ultra टैबलेट समेत कई नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने के लिए तैयार है। देखें अपकमिंग टैब में क्या होगा खास…

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 May 2025 04:34 PM
share Share
Follow Us on

Xiaomi Pad 7 Ultra: हैवी स्पेसिफिकेशन्स वाला टैबलेट तलाश रहे हैं, तो अब आपका इंतजार खत्म होने वाला है। शाओमी कल (यानी 22 मई 2025) शाओमी 15S प्रो के साथ Xiaomi Pad 7 Ultra टैबलेट समेत कई नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने के लिए तैयार है। लेकिन ऑफिशियल लॉन्च से पहले, कंपनी ने अपने प्रीमियम टैबलेट शाओमी पैड 7 अल्ट्रा के कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स को टीज कर दिया है। अपकमिंग टैबलेट में क्या होगा खास, चलिए जानते हैं...

कल आ रहा शाओमी का शक्तिशाली टैब, 14 इंच OLED डिस्प्ले के साथ मिलेगी 12000mAh बैटरी

शाओमी पैड 7 अल्ट्रा में दमदार डिस्प्ले

कंपनी ने हाल ही में अपने ऑफिशियल वीबो अकाउंट पर कई टीजर शेयर किए हैं। आज (21 मई 2025) को शाओमी पैड 7 अल्ट्रा को गीकबेंच प्लेटफॉर्म पर सेल्फ-डेवलप्ड XRing O1 चिपसेट के साथ देखा गया है। लेटेस्ट टीजर पर भी इसकी पुष्टि की गई है। लेकिन इसके अलावा, इन इमेज पोस्टर में और भी कई जानकारियां दी गई हैं।

Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
ये भी पढ़ें:98 इंच तक डिस्प्ले वाले नए Smart TV लाया पॉपुलर ब्रांड, कीमत 28990 रुपये से शुरू

शाओमी पैड 7 अल्ट्रा में आगे की तरफ 14 इंच का OLED डिस्प्ले है, जिसमें 3.95 एमएम का पतला बेजल है। प्रीमियम टैबलेट में 12,000mAh की बड़ी बैटरी है, जो 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बड़ी बैटरी कैपेसिटी होने के बावजूद, शाओमी पैड 7 अल्ट्रा में 5.1 एमएम की अल्ट्रा स्लिम बॉडी है, जिसका वजन 609 ग्राम है। यह मजबूती के लिए दमदार मेटर स्ट्रक्चर और नए मैग्नीशियम अलॉय कीबोर्ड के साथ प्रीमियम डिजाइन के साथ आता है।

शाओमी पैड 7 अल्ट्रा के कम से कम दो कलर्स में आने की पुष्टि की गई है, जिसमें एक ब्लैक और एक लाइट ब्लू कलर ऑप्शन शामिल है। ब्लैक वेरिएंट को ब्लैक कीबोर्ड के साथ देखा गया था, जबकि लाइट ब्लू वेरिएंट को व्हाइट कीबोर्ड के साथ देखा गया है। फिलहाल, इतनी है डिटेल सामने आई है। कल (22 मई) को यह टैब लॉन्च होने वाला है, जिससे इसकी सारी डिटेल सामने आ जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।