BJP Meeting in Purnia Strengthening Organization and Outreach of Government Schemes केन्द्र-राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsBJP Meeting in Purnia Strengthening Organization and Outreach of Government Schemes

केन्द्र-राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं

-फोटो : 54 : पूर्णिया। बुधवार को भाजपा कसबा ग्रामीण मंडल की भाजपा के पच्चीस नामित सदस्यों के साथ प्रदेश भाजपा नेत्री सह कसबा मंडल प्रभारी पल्लवी गुप्त

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाThu, 22 May 2025 02:47 AM
share Share
Follow Us on
केन्द्र-राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं

पूर्णिया। बुधवार को भाजपा कसबा ग्रामीण मंडल की भाजपा के पच्चीस नामित सदस्यों के साथ प्रदेश भाजपा नेत्री सह कसबा मंडल प्रभारी पल्लवी गुप्ता ने मंडल अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ गुड्डू के आवास पर बैठक की। बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन की मजबूती, हर बुथ स्तर तक संगठन विस्तार करने के साथ-साथ बिहार सरकार, केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाना था। बैठक के आरंभ में मंडल अध्यक्ष राजीव रंजन जी ने प्रभारी पल्लवी गुप्ता को शॉल देकर सम्मानित किया। बैठक में प्रभारी पल्लवी गुप्ता ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार को अग्रणी राज्य बनाने के लिए प्रयासरत हैं तो केंद्र में लौह पुरुष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की सुरक्षा व्यवस्था और इकोनॉमी को मजबूत करने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं ।

इसके अलावा गरीबों के उत्थान के लिए भी कई योजनाएं चलाई जा रही है और इन योजनाओं की जानकारी ग्रामीण महिलाओं को नहीं हो पाती है । इसलिए हम सब मिलकर एक अभियान चलाएं “हमारा बूथ सबसे मजबूत” और साथ- साथ प्रधानमंत्री के हर जन हित कार्यक्रम को आम जनों तक पहुंचाने के लिए “आपका अधिकार- आपके द्वार” कार्यक्रम चलाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।