Jio vs Airtel: 20 रुपये की बचत और OTT का सब्सक्रिप्शन भी, इस रीचार्ज में फायदा
भारती एयरटेल और रिलायंस जियो दोनों ही 1000 रुपये से कम कीमत में ऐसे प्लान ऑफर कर रहे हैं, जो लंबी वैलिडिटी और OTT सब्सक्रिप्शन जैसे फायदे दे रहे हैं। हम ऐसे ही दो प्लान्स की तुलना कर रहे हैं, जिनमें से बेस्ट चुना जा सकता है।

रिलायंस जियो और भारती एयरटेल दोनों की ओर से ढेरों रीचार्ज प्लान्स का चुनाव करने का विकल्प दिया जा रहा है और इनमें अलग-अलग बेनिफिट्स मिलते हैं। अगर आप उन यूजर्स में से हैं, जिन्हें बार-बार रीचार्ज करना पसंद नहीं है तो लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स का चुनाव करना चाहिए। हम 1000 रुपये से कम कीमत वाले उन प्लान्स की जानकारी दे रहे हैं, जो लंबी वैलिडिटी के साथ अन्य बेनिफिट्स दे रहे हैं।
Jio का 999 रुपये वाला प्लान
रिलायंस जियो यूजर्स को इस प्लान से रीचार्ज करने की स्थिति में पूरे 98 दिनों की वैलिडिटी का फायदा मिलता है। यह प्लान 90 दिनों के लिए JioHotstar का सब्सक्रिप्शन भी ऑफर कर रहा है। प्लान 98 दिनों की वैलिडिटी के साथ सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, रोज 100 SMS और डेली 2GB डाटा जैसे बेनिफिट्स भी ऑफर करता है।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
यूजर्स को JioAICloud के साथ 50GB क्लाउड स्टोरेज मिल रहा है और जियो ऐप्स का ऐक्सेस दिया जाता है। एलिजिबल यूजर्स इस प्लान के साथ अनलिमिटेड 5G डाटा यूज कर सकते हैं।
Airtel का 979 रुपये वाला प्लान
जियो के मुकाबले एयरटेल का प्लान 20 रुपये सस्ता है और इससे रीचार्ज करने पर 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ 22+ OTT सेवाओं का ऐक्सेस मिल जाता है। यूजर्स को 2GB डेली डाटा के साथ सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोज 100 SMS भेजने का विकल्प भी दिया जा रहा है। एलिजिबल यूजर्स अनलिमिटेड 5G डाटा ऐक्सेस कर सकते हैं और Airtel Thanks बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं।
प्लान Airtel Xstream Play Premium सब्सक्रिप्शन देता है, जिसमें 22 से ज्यादा OTT सेवाओं का कंटेंट स्ट्रीम करने का ऑप्शन मिल जाता है। इनकी लिस्ट में SonyLIV, Lionsgate Play, Aha, Chaupal, Hoichoi और SunNxt वगैरह सब शामिल हैं। बता दें, ये प्लान Rewardsmini सब्सक्रिप्शन और तीन महीने के लिए Apollo 24/7 Circle ऐक्सेस के अलावा फ्री हेलोट्यून्स का फायदा भी दे रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।