जम्मू-कश्मीर: नेकां ने राज्य के दर्जे से जुड़े प्रस्ताव पारित किया, पीडीपी का निशाना
श्रीनगर में, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए सात प्रस्ताव पारित किए। पार्टी ने जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे की बहाली के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। पीडीपी ने नेकां पर निशाना...

श्रीनगर, एजेंसी। सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा से संबंधित एक प्रस्ताव समेत सात प्रस्ताव पारित किए। जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा एवं राज्य का दर्जा बहाल कराने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। वहीं, पीडीपी ने निशाना साधते हुए कहा कि उसने विधानसभा के बजाय पार्टी की बैठक में जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा और राज्य का दर्जा बहाल कराने के लिए प्रस्ताव पारित किया। पार्टी अध्यक्ष फारूख अब्दुल्ला की अध्यक्षता में और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की उपस्थिति में पार्टी की कार्यसमिति द्वारा पारित अन्य प्रस्तावों में जम्मू-कश्मीर में निरंतर शांति और बातचीत का आह्वान किया गया। नेकां ने कहा कि पहलगाम हमले की निंदा करने में जम्मू-कश्मीर के लोगों का स्वतःस्फूर्त और भारी समर्थन जीवन में एक बार मिलने वाला अवसर है, जिसे बर्बाद नहीं किया जाना चाहिए।
पार्टी ने हमले के मद्देनजर देश के अन्य हिस्सों में कश्मीरियों के उत्पीड़न की आलोचना की। पार्टी ने सीमा पार से लगातार हो रही गोलाबारी की भी निंदा की, जिसमें 23 नागरिकों की जान चली गई है। कार्य समिति ने सर्वसम्मति से एक और प्रस्ताव पारित किया, जिसमें जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे की बहाली के लिए अटूट प्रतिबद्धता की पुष्टि की गई। प्रस्ताव में कहा गया है, कार्यसमिति ने दोहराया कि इस मामले से लोगों की आकांक्षाएं और सम्मान जुड़ा है। इसे बिना किसी देरी के हल किया जाना चाहिए। हम इसकी बहाली के लिए संघर्ष करते रहेंगे। उधर, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के नेता वहीद पारा ने बुधवार को नेकां पर निशाना साधा। पारा ने एक्स पर लिखा, नेकां ने 50 विधायकों के समर्थन के साथ विशेष दर्जे और राज्य के दर्जे को लेकर प्रस्ताव पारित किया। पार्टी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा में ऐसा नहीं किया, जहां ऐसे मामले रखे जाते हैं। बल्कि पार्टी कार्यालय नवा-ए-सुबह में किया। इसे समझिए। आगे क्या? पार्टी कार्यालय में कैबिनेट की बैठक होगी?
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।