Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi News14 IAS Officers Transferred Anunay Jha Appointed as District Magistrate of Hardoi
24 को कार्यभार संभालेंगे नवांगतुक डीएम अनुनय झा
Hardoi News - हरदोई। प्रदेश में 14 आईएएस अधिकारियों के तबादले में हरदोई जनपद की कमान अब तक महाराजगंज जनपद के डीएम रहे अनुनय झा को सौंपी गई है। वहीं हरदोई के जिलाधिक
Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईWed, 21 May 2025 11:47 PM

हरदोई। प्रदेश में 14 आईएएस अधिकारियों के तबादले में हरदोई जनपद की कमान अब तक महाराजगंज के डीएम रहे अनुनय झा को सौंपी गई है। वहीं, हरदोई के डीएम मंगला प्रसाद सिंह को बलिया भेजा गया है। विभागीय जिम्मेदारों के अनुसार, नवागंतुक डीएम 24 मई को कार्यभार संभालेंगे। झारखंड के देवघर के मूल निवासी 2015 बैच के आईएएस आईआईटी रुड़की के पास आउट हैं। प्रशासनिक सेवा में आने से पहले वो विश्व बैंक में काम कर चुके हैं। मथुरा, झांसी और अलीगढ़ में तैनाती के बाद उन्हें महाराजगंज में जिलाधिकारी बनाया गया, अब उन्हें हरदोई में तैनाती मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।