हैक हो सकता है iPhone, ऐप्पल ने कहा तुरंत बंद करें यह फीचर, देखें स्टेप्स iphone at high risk apple warns users to turn off this features urgent, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iphone at high risk apple warns users to turn off this features urgent

हैक हो सकता है iPhone, ऐप्पल ने कहा तुरंत बंद करें यह फीचर, देखें स्टेप्स

Apple iPhone Security Alert: अगर आप भी iPhone यूज कर रहे हैं, तो सावधान हो जाइए। ऐप्पल ने लाखों आईफोन यूजर्स के लिए एक महत्वपूर्ण चेतावनी जारी की है, जिसमें आईफोन में गंभीर सुरक्षा खामियों का पता चलने के बाद, यूजर्स को तुरंत एक्शन लेने की सलाह दी गई है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 May 2025 05:28 PM
share Share
Follow Us on

Apple iPhone Security Alert: अगर आप भी iPhone यूज कर रहे हैं, तो सावधान हो जाइए। ऐप्पल ने लाखों आईफोन यूजर्स के लिए एक महत्वपूर्ण चेतावनी जारी की है, जिसमें आईफोन में गंभीर सुरक्षा खामियों का पता चलने के बाद, यूजर्स को तुरंत एक्शन लेने की सलाह दी गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, साइबर सुरक्षा फर्म ओलिगो के शोधकर्ताओं ने ऐप्पल के AirPlay फीचर में बड़ी सुरक्षा खामी का पता लगाया है, जो हैकर्स को एक ही वाई-फाई नेटवर्क से जुड़े कम्पैटिबल डिवाइसेस को हाईजैक करने की अनुमति देती हैं। कंपनी ने इस खामी को 'एयरबोर्न' नाम दिया है।

हैक हो सकता है iPhone, ऐप्पल ने कहा तुरंत बंद करें यह फीचर, देखें स्टेप्स

तुरंत डिसेबल करें यह फीचर

nypost की रिपोर्ट के अनुसार, ऐप्पल ने "एयरबोर्न" सुरक्षा खामी के कारण AirPlay फीचर को तुरंत डिसेबल करने की सिफारिश की है। दरअसल, ये खामियां यूजर की प्राइवेसी और डेटा सिक्योरिटी के लिए बड़ा खतरा पैदा करती हैं। ऐप्पल के एयरप्ले प्रोटोकॉल और एयरप्ले सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट किट (SDK) में कुल 23 सुरक्षा खामियां पाई गई हैं, जिन्हें "एयरबोर्न" कहा जा रहा है, जिसका उपयोग अन्य कंपनियां अपने डिवाइसेस को एयरप्ले के साथ काम करने के लिए करती हैं।

आईफोन में घुसपैठ कर सकते हैं यूजर

इन खामियों का फायदा उठाकर, हैकर बिना किसी यूजर एक्शन के ही उनके आईफोन में घुसपैठ कर सकते हैं। एक बार अंदर जाने के बाद, हैकर दूर से डिवाइस को एक्सेस कर सकते हैं, मैलवेयर इंस्टॉल कर सकते हैं और संवेदनशील डेटा चुरा सकते हैं, वो भी आईफोन यूजर से किसी भी तरह की बातचीत के बिना। इसके अलावा, उन्होंने दावा किया कि हैकर्स जासूसी के लिए माइक्रोफोन वाले डिवाइस तक पहुंचने के लिए वास्तविक रूप से इसी तरह की रणनीति का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
ये भी पढ़ें:OnePlus 13s के साथ मिलेंगे 2000 रुपये से ज्यादा के उपहार, कंपनी लाई खास ऑफर

सेफ रहने के लिए तुरंत करें यह काम:

सेटिंग्स ओपन करें: अपने ऐप्पल डिवाइस पर सेटिंग्स में जाएं, अब जनरल पर टैप करें और एयरप्ले और हैंडऑफ पर जाएं।

एयरप्ले रिसीवर डिसेबल करें: अनावश्यक ब्रॉडकास्टिंग को रोकने के लिए एयरप्ले रिसीवर ऑप्शन को बंद करें।

एक्सेस सीमित करें: यदि आप एयरप्ले ऑन रखते हैं, तो संभावित घुसपैठ को सीमित करने के लिए एक्सेस को केवल वर्तमान यूजर पर सेट करें।

सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करें: बैकग्राउंड ब्रॉडकास्टिंग रिस्क के विरुद्ध सुरक्षा बढ़ाने के लिए विश्वसनीय सुरक्षा ऐप का उपयोग करें।

(फोटो क्रेडिट- cnet)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।