राणी सती मंदिर में महिलाओं ने किया मंगल पाठ
भागलपुर के चुनिहारी टोला स्थित राणी सती मंदिर में दादी जी सेवा समिति द्वारा हर महीने आयोजित होने वाला मंगल पाठ श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में महिलाओं ने भजन गाए और पूजा की। यह...
भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चुनिहारी टोला स्थित राणी सती मंदिर में बुधवार को दादी जी सेवा समिति की ओर से हर माह आयोजित होने वाला मंगल पाठ श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। राणी सती दादी मंदिर को फूलों और फलों से सजाया गया तथा दादी जी को छप्पन भोग अर्पित किया गया। वहीं, मंदिर परिसर में स्थित प्राचीन शिवालय और शीतला माता मंदिर में भी पूजा हुई। कार्यक्रम की शुरुआत गजरा, मेहंदी, हल्दी और चुनरी उत्सव के साथ हुई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु महिलाएं शामिल रहीं। मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने मंगल पाठ कर राणी सती दादी जी के जीवन पर आधारित भजन और कथाओं के माध्यम से पूजन किया।
समिति अध्यक्ष अनिल कुमार खेतान ने बताया कि यह आयोजन बीते 25 वर्षों से लगातार कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि को किया जा रहा है। मौके पर समिति अध्यक्ष अनिल कुमार खेतान, अरुण कुमार झुनझुनवाला, ओमप्रकाश कानोडिया, मनोज चूड़ीवाला, चांद झुनझुनवाला समेत कई सदस्य और श्रद्धालु मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।