पत्ते फूंकने के विवाद में चले लाठी डंडे, पांच
Sitapur News - तंबौर थाना इलाके के ग्राम माखूबेहड़ में खेत की मेड़ और पेड़ के पत्तों को जलाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ। लाठी, डंडे और ईंटों से मारपीट में एक महिला सहित चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों...

तंबौर, संवाददाता। तंबौर थाना इलाके के ग्राम माखूबेहड़ में खेत की मेड़ और पेड़ के पत्तों को फूंकने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। मामले में लाठी डंडे और ईंटे चली। मारपीट में एक महिला सहित चार लोग चोटिल हो गए। जिनका उपचार किया गया। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के चार चार सहित कुल आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। माखूबेहड़ निवासी पुरषोत्तम पुत्र राममनोहर वर्मा ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि मेरे खेत की मेड़ व पेड़ के पत्तों को जलाने को लेकर मुन्नू पुत्र स्वामीदयाल व राजेश, राममिलन व रामसागर पुत्र गण मून्नू ने मिलकर मुझको व मेरे पिता राममनोहर पुत्र चन्द्रिका प्रसाद उम्र करीब 50 वर्ष व मेरे भाई ललित उम्र 22 वर्ष को लात घूंसों डंडों से मारा पीटा।
वहीं, दूसरी ओर गांव के ही रहने वाले राजेश वर्मा पुत्र मुन्नू वर्मा ने थाने में तहरीर देकर बताया कि अपने खेत में पेड़ के पत्ते फूंक रहे थे। तो इसी बात पर गांव के ही ललित, पुरषोत्तम पुत्र गण मनोहर व मनोहर पुत्र चन्द्रिका और रिंकी पत्नी पुरषोत्तम ने मिलकर उसे और मेरे भाई राममिलन उम्र करीब 42 वर्ष व पिंकी पत्नी राममिलन उम्र करीब 40 वर्ष को लाठी डंडो ईटों से मारा पीटा। मामले में लाठी डंडे और ईंटे चली। मारपीट में एक महिला सहित चार लोग चोटिल हो गए। जिनका उपचार किया गया। इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों पक्षों के चार चार सहित कुल आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।