मुजफ्फरपुर-सुगौली परियोजना को जल्द पूरा करने का निर्देश
मुजफ्फरपुर में पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने रेलवे निर्माण परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने नई तकनीक के प्रयोग पर जोर देते हुए निर्माण कार्यों को तेजी से पूरा करने का...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने बुधवार को हाजीपुर स्थित मुख्यालय में उच्चस्तरीय बैठक की। इसमें रेल निर्माण परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने पिछले वर्षों में पूरी हुई परियोजनाओं की भी समीक्षा की। बैठक में पीपीटी के माध्यम से निर्माण विभाग की उपलब्धियों एवं भविष्य के लिए निर्धारित लक्ष्यों से महाप्रबंधक अवगत हुए। उन्होंने मुजफ्फरपुर-सुगौली, सुगौली-वाल्मीकिनगर, समस्तीपुर-दरभंगा दोहरीकरण परियोजना, हाजीपुर-सुगौली वाया वैशाली सहित अन्य निर्माणाधाीन परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। बाकी बचे निर्माण कार्य को तेजी से पूरा करने का निर्देश संबंधित अधिकारी व पदाधिकारियों को दिया। इसकी जानकारी पूमरे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।
नई तकनीक के प्रयोग पर महाप्रबंधक ने दिया बल : बैठक में महाप्रबंधक ने कहा कि हमें रेलवे के प्रत्येक क्षेत्र में नई तकनीक का ज्यादा-से-ज्यादा प्रयोग करना होगा। ताकि, लोगों की अपेक्षा पर खरे उतरते हुए उन्हें बेहतर परिणाम दे सकें। उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए निर्माणाधीन रेल परियोजनाओं को निर्धारित लक्ष्य-समय पर पूरा करने को कहा। उन्होंने पूर्व मध्य रेल में चल रही निर्माण परियोजनाओं की नियमित एवं गहन मॉनिटरिंग का निर्देश दिया, ताकि इसे समय पर पूरा किया जा सके। 2024-25 में सात आरओबी व 19 आरयूबी का हुआ निर्माण पूरा : पूर्व मध्य रेल ने वर्ष 2024-25 के दौरान 44 किमी नई लाइन व 73 किमी दोहरीकरण परियोजना से जुड़े कुल 117 किलोमीटर का निर्माण कार्य पूरा किए हैं। संरक्षा को प्राथमिकता देते हुए 2024-25 में 07 आरओबी एवं 19 आरयूबी का निर्माण कार्य पूरा किया गया। इसके साथ ही 30 नए इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग, 122 रूट किमी पर ऑटोमैटिक ब्लॉक सिग्नलिंग तथा 149 रूट किमी रेलखंड पर ‘कवच की कमीशनिंग की गई। इसी क्रम में वर्ष 2025-26 में नई लाइन (90 किमी) तथा दोहरीकरण (184 किमी) परियोजना से जुड़े लगभग 274 किलोमीटर का कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।