Purnea College Observes National Anti-Terrorism Day with Call for Peace and Unity पूर्णिया कॉलेज में मनाया गया राष्ट्रीय आतंकवाद विरोध दिवस, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPurnea College Observes National Anti-Terrorism Day with Call for Peace and Unity

पूर्णिया कॉलेज में मनाया गया राष्ट्रीय आतंकवाद विरोध दिवस

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई द्वारा बुधवार को राष्ट्रीय आतंक

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाThu, 22 May 2025 02:47 AM
share Share
Follow Us on
पूर्णिया कॉलेज में मनाया गया राष्ट्रीय आतंकवाद विरोध दिवस

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई द्वारा बुधवार को राष्ट्रीय आतंकवाद विरोध दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्णिया कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. शंभु लाल वर्मा ने इस मौके पर सभी को मानवता और विश्व शांति का संदेश दिया। प्राचार्य ने कहा कि आज के दौर में आतंकवाद एक वैश्विक संकट है, जो न केवल लोगों की जान लेता है बल्कि समाज में भय और नफरत का वातावरण भी पैदा करता है और पूरी मानवता को आहत करता है। हमें प्रेम, करुणा और एकता के मार्ग पर चलकर ही इस चुनौती का सामना करना होगा।

एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रथम इकाई सह वाणिज्य विभागाध्यक्ष सीए राजेश एस झा ने भी छात्रों को संबोधित किया और आतंकवादी गतिविधियों के मानवीय, आर्थिक और राष्ट्रीय नुकसान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आतंकवाद न केवल निर्दोष लोगों की जान लेता है, बल्कि देश की आर्थिक स्थिरता, सामाजिक सौहार्द और विकास को भी बुरी तरह प्रभावित करता है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद से देश की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान होता है, पर्यटन प्रभावित होता है, निवेश घटता है और आम जनमानस का जीवन असुरक्षित हो जाता है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे जागरूक नागरिक बनें और समाज में शांति, सद्भाव और राष्ट्रहित के लिए कार्य करें। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने रंग-बिरंगे और प्रेरणादायक पोस्टरों के माध्यम से आतंकवाद के विरुद्ध जागरूकता फैलाने का कार्य किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और शपथ ली कि वे आतंकवाद के विरुद्ध हमेशा एकजुट रहेंगे और समाज में शांति एवं सद्भावना फैलाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।