विद्युत स्पर्शाघात से मृत बालक के परिजनों को मिली अनुदान की राशि
फोटो नंबर: 16, मटिहानी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चकबल्ली मीनापुर गांव में पीड़ित परिवार को आपदा की राशि का चेक देते विधायक राजकुमार सिंह व अन्य।

बेगूसराय। मटिहानी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चकबल्ली मीनापुर गांव के निवासी 12 वर्षीय करन कुमार की हाल ही में विद्युत स्पर्शाघात से मृत्यु हो गई थी। विधायक राजकुमार सिंह शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढ़स बंधाया। साथ ही आपदा राहत योजना के अंतर्गत चार लाख रुपए की अनुदान राशि का चेक परिजनों को दिया। विधायक ने कहा कि यह क्षति अपूरणीय है। लेकिन संकट की इस घड़ी में सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि विद्युत आपूर्ति व्यवस्था की समुचित जांच कर कार्रवाई करे। ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
मौके पर विकास कुमार, रौशन,नवीन, राजकिशोर आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।