IPL 2025 Pat Cummins did a funny thing with Mitchell Marsh cutout video will make you smile मिचेल मार्श के कटआउट के साथ पैट कमिंस ने की फनी हरकत, वीडियो देखकर आप भी कहोगे 'मजा आ गया', Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 Pat Cummins did a funny thing with Mitchell Marsh cutout video will make you smile

मिचेल मार्श के कटआउट के साथ पैट कमिंस ने की फनी हरकत, वीडियो देखकर आप भी कहोगे 'मजा आ गया'

पैट कमिंस का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह मिचेल मार्श का कटआउट उठाकर ले जाते हुए नजर आए। कमिंस आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान हैं। वहीं, मार्श एलएसजी का हिस्सा हैं।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 May 2025 07:07 PM
share Share
Follow Us on
मिचेल मार्श के कटआउट के साथ पैट कमिंस ने की फनी हरकत, वीडियो देखकर आप भी कहोगे 'मजा आ गया'

क्रिकेट के मैदान पर या बाहर कई बार खिलाड़ी ऐसी हरकतें करते हैं, जो फैंस के चेहरों पर मुस्कुराहट बिखर देती हैं। सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के कप्तान पैट कमिंस ने हाल ही में एक फनी हरकत की, जिसे देखकर आप भी कहोगे 'मजा आ गया'। दरअसल, कमिंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के मिचेल मार्श का कटआउट उठा लिया, जो रास्ते में रखा था। वह यहीं नहीं रुके बल्कि कटआउट को बस में भी ले गए। एसआरएच ने बुधवार को कमिंस का दिलचस्प वीडियो शेयर किया। बता दें कि कमिंस और मार्श ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं।

एसआरएच ने वीडियो शेयर करते हुए हंसने वाली इमोजी के साथ कैप्शन दिया, ''इस वीडियो में मिचेल मार्श को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया।'' कमिंस की फन हरकत पर क्रिकेट फैंस के खूब रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, ''यह शायद मेरे जिंदगी का सबसे बेहतरीन वीडियो है।'' दूसरे ने मजाकिया अंदाज में कहा, ''लगता है मार्श अगली बार सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलेंगे।'' तीसरे ने लिखा, ''असली प्यार ऐसा ही होता है।'' चौथे ने कमेंट किया, ''ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में बहुत मजे ले रहे हैं।'' अन्य ने कहा, ''दो शानदार दोस्त।''

एसआरएच ने सोमवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को 6 विकेट से मात दी थी। मार्श (65) और एडेन मार्करम (61) के अर्धशतक के दम पर एलएसजी ने 205 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में अभिषेक शर्मा (59 रन) की तूफानी अर्धशतकीय पारी के बाद हाइनरिक क्लासन (47) और कामिंडु मेंडिस (32) की तेजतर्रा बल्लेबाजी की मदद से एसआरएच ने दस गेंद शेष रहते जीत हासिल की। इसके साथ ही एलएसजी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। हैदराबाद भी प्लेऑफ का टिकट नहीं कटा सकी।