Jofra Archer ruled out of ODI series against the West Indies due to a right thumb injury IPL के बाद इंग्लैंड की टी20 टीम से भी बाहर हुए जोफ्रा आर्चर, सामने आई ये वजह, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Jofra Archer ruled out of ODI series against the West Indies due to a right thumb injury

IPL के बाद इंग्लैंड की टी20 टीम से भी बाहर हुए जोफ्रा आर्चर, सामने आई ये वजह

जोफ्रा आर्चर IPL के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज से बहार हो गए हैं। उनके बाहर होने की वजह दाहिने अंगूठे की चोट है, जो उन्हें 4 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच के दौरान लगी थी।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 21 May 2025 06:29 PM
share Share
Follow Us on
IPL के बाद इंग्लैंड की टी20 टीम से भी बाहर हुए जोफ्रा आर्चर, सामने आई ये वजह

इंग्लैंड के धाकड़ तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर IPL के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज से बहार हो गए हैं। उनके बाहर होने की वजह दाहिने अंगूठे की चोट है, जो उन्हें 4 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच के दौरान लगी थी। 29 मई से शुरू हो रही वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए आर्चर की जगह ल्यूक वुड को इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया है। ल्यूक वुड ने 2022 में डेब्यू किया था, हालांकि उन्हें अभी तक सिर्फ दो ही वनडे खेलने का मौका मिला है।

ये भी पढ़ें:ऑपरेशन सिंदूर की वजह से टली थी BAN सीरीज...PAK ने अब किया नए शेड्यूल का ऐलान

आर्चर को वेस्टइंडीज सीरीज के लिए इंग्लैंड की वनडे टीम में शामिल किया गया था, मगर उन्हें टी20 सीरीज में जगह नहीं मिली। ईसीबी ने एक बयान में कहा कि आर्चर की फिटनेस का अगले दो सप्ताह में इंग्लैंड की मेडिकल टीम द्वारा फिर से मूल्यांकन किया जाएगा ताकि यह तय किया जा सके कि वह फिर से कब खेल सकते हैं।

तीन वनडे मैच 29 मई, 1 जून और 3 जून को खेले जाएंगे।

ये भी पढ़ें:IPL में सबसे ज्यादा मैच हारने वाले टॉप 5 कप्तान, धोनी का रिकॉर्ड चकरा देगा दिमाग

आर्चर ने इस चोट के बाद IPL बहाल होने के बाद राजस्थान रॉयल्स से जुड़ने से इनकार कर दिया है। हालांकि आरआर को इससे कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ा क्योंकि टीम पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई थी। आर्चर ने IPL 2025 में 12 मैचों में 11 विकेट चटकाए थे।

राजस्थान रॉयल्स ने जीत के साथ किया सीजन का समापन

राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स पर जीत दर्ज कर सीजन का अंत किया। आरआर के लिए यह सीजन निराशाजनक रहा। 14 में से टीम को सिर्फ 4 ही मैच में जीत मिली, वहीं 10 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान रॉयल्स के साथ ऐसा पहली बार हुआ है जब टीम को लीग स्टेज में 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |