IPL के बाद इंग्लैंड की टी20 टीम से भी बाहर हुए जोफ्रा आर्चर, सामने आई ये वजह
जोफ्रा आर्चर IPL के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज से बहार हो गए हैं। उनके बाहर होने की वजह दाहिने अंगूठे की चोट है, जो उन्हें 4 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच के दौरान लगी थी।

इंग्लैंड के धाकड़ तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर IPL के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज से बहार हो गए हैं। उनके बाहर होने की वजह दाहिने अंगूठे की चोट है, जो उन्हें 4 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच के दौरान लगी थी। 29 मई से शुरू हो रही वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए आर्चर की जगह ल्यूक वुड को इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया है। ल्यूक वुड ने 2022 में डेब्यू किया था, हालांकि उन्हें अभी तक सिर्फ दो ही वनडे खेलने का मौका मिला है।
आर्चर को वेस्टइंडीज सीरीज के लिए इंग्लैंड की वनडे टीम में शामिल किया गया था, मगर उन्हें टी20 सीरीज में जगह नहीं मिली। ईसीबी ने एक बयान में कहा कि आर्चर की फिटनेस का अगले दो सप्ताह में इंग्लैंड की मेडिकल टीम द्वारा फिर से मूल्यांकन किया जाएगा ताकि यह तय किया जा सके कि वह फिर से कब खेल सकते हैं।
तीन वनडे मैच 29 मई, 1 जून और 3 जून को खेले जाएंगे।
आर्चर ने इस चोट के बाद IPL बहाल होने के बाद राजस्थान रॉयल्स से जुड़ने से इनकार कर दिया है। हालांकि आरआर को इससे कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ा क्योंकि टीम पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई थी। आर्चर ने IPL 2025 में 12 मैचों में 11 विकेट चटकाए थे।
राजस्थान रॉयल्स ने जीत के साथ किया सीजन का समापन
राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स पर जीत दर्ज कर सीजन का अंत किया। आरआर के लिए यह सीजन निराशाजनक रहा। 14 में से टीम को सिर्फ 4 ही मैच में जीत मिली, वहीं 10 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान रॉयल्स के साथ ऐसा पहली बार हुआ है जब टीम को लीग स्टेज में 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा।