Successful Complex Surgeries at PMCH Spinal and Pelvic Fractures Treated एक दिन में सर्वाइकल स्पाइन समेत तीन जटिल सर्जरी, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsSuccessful Complex Surgeries at PMCH Spinal and Pelvic Fractures Treated

एक दिन में सर्वाइकल स्पाइन समेत तीन जटिल सर्जरी

पीएमसीएच के हड्डी रोग विभाग में एक ही दिन में तीन जटिल सर्जरी की गई, जिनमें एक सर्वाइकल स्पाइन और दो एसिटाबुलम (पेल्विक) फ्रैक्चर शामिल हैं। डॉ. महेश प्रसाद की टीम ने सफलतापूर्वक सर्जरी की, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाWed, 21 May 2025 06:42 PM
share Share
Follow Us on
एक दिन में सर्वाइकल स्पाइन समेत तीन जटिल सर्जरी

पीएमसीएच के हड्डी रोग विभाग में एक ही दिन में तीन जटिल सर्जरी की गई। तीनों सफल रही। विभाग के डॉ. महेश प्रसाद की टीम ने एक सर्वाइकल स्पाइन और दो एसिटाबुलम (पेल्विक) फ्रैक्चर की सर्जरी कर मरीज को बड़ी राहत दी। सर्वाइकल स्पाइन का मरीज गंभीर हालत में पीएमसीएच पहुंचा था। गर्दन की नस दबने के कारण उसके हाथ-पैर काम करना बंद कर चुके थे। एमआरआई जांच से उसका सी-7 वर्टिब्रा टीबी संक्रमण के कारण खराब होने की जानकारी मिली। इससे उसके गले की नस दब गयी थी। डॉ. महेश प्रसाद के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने जटिल सर्जरी कर मरीज को राहत दी।

टीम में डॉ. अनिरुद्ध, डॉ. सौरभ कुमार, डॉ. सत्यजीत, डॉ. सुभाष, डॉ. विवेक, डॉ. राहुल, डॉ. चांद, डॉ. अमन और डॉ. रतन और एनेस्थेटिक के रूप में डॉ. सुदामा प्रसाद शामिल थे। डॉ. महेश ने बताया कि लगातार बेहतर उपकरण और चिकित्सकीय सुविधाओं के कारण अब पीएमसीएच में भी इस तरह की जटिल सर्जरी संभव हो पा रही है। इससे गरीब मरीजों को बड़ी राहत मिल रही है तो मेडिकल छात्रों को नया सीखने का बेहतर अवसर मिल रहा है। उन्होंने बताया कि आमतौर पर एक दिन में एक सर्वाइकल स्पाइन सर्जरी ही संभव हो पाती है, लेकिन मंगलवार को दो पेल्विक फ्रैक्चर की सर्जरी भी की गई। पीएमसीएच के प्राचार्य प्रो. विद्यापति चौधरी और विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश चौधरी ने इस सर्जरी के लिए पूरी टीम को बधाई दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।