Madhubani Jail Hosts Mithila Painting Workshop for Women Inmates महिला बंदियों ने पेंटिंग बनाने के सीखे गुर, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsMadhubani Jail Hosts Mithila Painting Workshop for Women Inmates

महिला बंदियों ने पेंटिंग बनाने के सीखे गुर

मधुबनी की मंडल कारा में महिला बंदियों के लिए मिथिला पेंटिंग प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। अधीक्षक जलज कुमार ने बंदियों से अपील की कि वे इस कला में रुचि लें, जिससे उन्हें रोजगार में मदद...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीWed, 21 May 2025 11:31 PM
share Share
Follow Us on
महिला बंदियों ने पेंटिंग बनाने के सीखे गुर

मधुबनी,विधि संवाददाता। मंडल कारा मधुबनी में बुधवार को महिला बंदियों के लिए मिथिला पेंटिंग प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कारा अधीक्षक जलज कुमार, मिथिला विकास समिति के सचिव मनोज कुमार झा एवं जेलर राजीव रंजन ने विधिवत उद्घाटन कर प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की। मौके पर अधीक्षक जलज कुमार ने महिला बंदियों से अपील किया कि रूचि लेकर मिथिला पेंटिंग बनाना सीखें। हर जगह इसका डिमांड है। रोजगार हासिल करने में यह सहायक साबित होगा। जेल से बाहर जाने के बाद यह प्रशिक्षण वरदान साबित होगा। मिथिला पेंटिंग कलाकार प्रशिक्षक रानी झा ने बंदियों को प्रशिक्षण दिया। अलग-अलग थीम पर पेंटिंग बनाने का गुर सीखाया।

प्रशिक्षण में शामिल महिलाएं खुश दिख रही थी। पेंटिंग सीखने की उमंग थी। जेलर राजीव ने बताया कि कैदियों के कौशल विकास एवं कला का प्रशिक्षण देने के लिए नियमित रूप से कार्यशाला का आयोजन किया जाता है। मौके पर मंडल कारा एवं संस्थान के अन्य कर्मी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।