बिजली गायब, उपभोक्ता परेशान, अधिकारी नहीं कर पा रहे समाधान
Sitapur News - महमूदाबाद में उपभोक्ताओं ने बिजली की आपूर्ति न होने के खिलाफ प्रदर्शन किया है। आंधी-पानी के बाद से कई इलाकों में बिजली गायब है, जिससे लोग परेशान हैं। अधिकारी कर्मचारियों की हड़ताल का हवाला देकर समस्या...

महमूदाबाद में पावर हाउस पर उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन शहर से लेकर गांजर इलाकों तक दो-तीन से बिजली गायब, अंधेरे में हजारों उपभोक्ता सीतापुर, संवाददाता। आंधी-पानी आने के बाद से सैकड़ों उपभोक्ताओं की अभी तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई है। उपभोक्ता शिकायत कर-करके थक गये हैं, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। अधिकारी भी संविदा कर्मचारियों की हड़ताल की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ ले रहे हैं। मंगलवार सुबह तेज आंधी-पानी आने के बाद से कई जगह लोकल फाल्ट हो गये थे। ऐसे में चौधरी टोला, मुंशीगंज, इस्लाम बाग पटिया और धोबियाना में भी लोकल फाल्ट हुये थे, जिसमें मुंशीगंज, धोबियाना और इस्लाम बाग पटिया इलाकों में फाल्ट ठीक कर दिये गये, लेकिन चौधरी टोला 36 घंटे बीत जाने के बाद भी फेस सही नहीं हो सका।
जिस वजह से भीषण गर्मी में सैकड़ों उपभोक्ता परेशान हैं और उनकी परेशानी सुनने वाला कोई नहीं है। दो दिनों से दर्जनों गांव में अंधेरा अकबरपुर। विद्युत उपखंड लहरपुर के शेरपुर फीडर के अंतर्गत मुन्ना पुरवा, दोस्तपुर टेकेली, इब्राहिमपुर टकेला, करश्यौरा, तलबीपुर, गूरेपारा, मानपुर कौड़िया व दाउदापुर सहित कई दर्जनों गांव में दो दिनों से विद्युत आपूर्ति बंद है। जिससे बिजली उपकरण शोपीस बन गये हैं। ग्रामीण पानी को तरस रहे हैं और खेतों में गन्ने की फसलें भी सूख रही हैं। विद्युत उपखंड की एसडीओ आंचल मिश्रा का कहना है कि जल्द ही फीडर नॉर्मल हो जाएगा और विद्युत आपूर्ति चालू कराई जाएगी। लोगों को हाथ के देसी पंखे का सहारा बहादुरगंज। आंधी पानी के आने के बाद से बिजली गुल हो गई है। ऐसे में पानी की किल्लत से लोग जूझ रहे हैं। वहीं मोबाइल चार्ज नहीं होने से लोगों को आपस में बातचीत करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विद्युत कनेक्शनधारक लक्ष्मी देवी, लीलावती, दीपचंद, रामकुमार, सत्यप्रकाश और सुरेश आदि उपभोक्ताओं का कहना है कि रात में बिजली गायब हो जाने से नींद हराम हो जाती है। लोग हाथ के पंखे से काम चला रहे हैं। सैकड़ों गांवों में बिजली गुल रेउसा। क्षेत्र के खरौहा, पुरैनी, गौहनिया, खुरवलिया, भिठनाकला, भिठौली, हथिना, सेवता, सुपौली, गुडरुवा देवरिया, इटौंरी, सिकौहा, पिपरा, धमधमपुर, कोड़वा आदि सैकड़ों गांवों में तीन दिनों से बिजली गुल है। मोबाइल चार्जिंग और ठंडे पानी के लिए लोग भटक रहे हैं। अधिशासी अभियंता महमूदाबाद ने बताया कि संविदा कर्मचारी हड़ताल पर हैं। 33 हजार लाइन फेल है, जल्द ही बिजली बहाल हो जाएगी और क्षेत्र में तीन दिनों से बिजली गुल है, इसकी जानकारी मुझे नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।