बैचलर इन मिथिला फोक पेंटिंग में नामांकन को 31 तक मौका
मधुबनी के मिथिला चित्रकला संस्थान में बैचलर इन मिथिला फोक पेंटिंग डिग्री कोर्स के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई तक बढ़ा दी गई है। पहले यह तिथि 18 मई थी। इच्छुक छात्र अब 31 मई को शाम 4 बजे तक आवेदन कर...
मधुबनी,नगर संवाददाता। आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, पटना से सम्बद्धता प्राप्त मिथिला चित्रकला संस्थान, मधुबनी के बैचलर इन मिथिला फोक पेंटिंग डिग्री कोर्स सत्र 2025-28 में नामांकन के लिए अब 31 मई तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन 18 मई तक आवेदन आमंत्रित की गई थी। छात्र- छात्राओं की कोर्स के प्रति रूचि एवं अभ्यर्थियों के विशेष अनुरोध पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई की शाम 4 बजे तक विस्तारित किया गया है। मिथिला चित्रकला संस्थान के प्रभारी प्रशासी पदाधिकारी और जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि जो भी छात्र-छात्राए मिथिला चित्रकला संस्थान, मधुबनी द्वारा संचालित त्रि-वर्षीय डिग्री कोर्स सत्र 2025-28 में नामांकन के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे, वे अब 31 मई तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।
मिथिला चित्रकला संस्थान, मधुबनी के त्रि-वर्षीय डिग्री कोर्स सत्र 2025-28 में नामांकन के लिए आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, पटना की वेबसाइट www.akuexam.net पर आवेदन कर सकते है। उक्त परीक्षा की संभावित तिथि 15 जून है। उक्त परीक्षा में उत्तीर्ण होने के उपरांत नामांकित छात्र-छात्राओं को मिथिला चित्रकला संस्थान, मधुबनी के द्वारा आवासन एवं भोजन की सुविधा निःशुल्क प्रदान की जाती है। साथ ही कक्षा के दौरान लगने वाली सामग्री यथा हैंडमेड पेपर, कलर, निब, ब्रश आदि भी मिथिला चित्रकला संस्थान, मधुबनी द्वारा ही प्रदान की जाती है। मिथिला की धरोहर एवं मिथिला चित्रकला की विरासत को जीवंत रखने के प्रयास के तहत कला संस्कृति एवं युवा विभाग, पटना के नियंत्रणाधीन मिथिला चित्रकला संस्थान, मधुबनी द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रति माह 1500 रुपए छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाती है। विशेष जानकारी के लिए कार्यालय अवधि 10 बजे से 5 बजे तक विश्वविद्यालय अथवा मिथिला चित्रकला संस्थान, मधुबनी से जानकारी प्राप्त कर सकते है। संस्थान से अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इन दो नंबरों 8898887356, 9534064401 पर संपर्क कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।