बैठक में शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार पर चर्चा
नोएडा, संवाददाता। सेक्टर - 51 स्थित मानव इंटर स्कूल में बुधवार को प्रधानाचार्य बैठक

नोएडा, संवाददाता। सेक्टर - 51 स्थित मानव इंटर स्कूल में बुधवार को प्रधानाचार्य बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें दिल्ली एनसीआर के विभिनन विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने भाग लिया। बैठक में शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार, नवीन शिक्षम विधियों का आदान - प्रदान और विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए योजना का निर्माण करने पर चर्चा की गई। इसके बाद दूसरे सत्र में रणनीतियों, एनइपी, शिक्षा प्रणाली पर चर्चा ( सत्यता और मिथक ) परीक्षा प्रणाली में सुधार, नैतिक शिक्षा, डिजिटल शिक्षा के प्रयोग, शिक्षक प्रशिक्षण व् स्कूल प्रबंधन पर विस्तृत चर्चा की गई। चर्चा के साथ- साथ कुछ मनोरंजक गतिविधियों का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह भी प्रदान किए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।