District Magistrate Jasjit Kaur Addresses Entrepreneurs Issues in Bijnor उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता से करें निराकरण: जसजीत कौर , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsDistrict Magistrate Jasjit Kaur Addresses Entrepreneurs Issues in Bijnor

उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता से करें निराकरण: जसजीत कौर

Bijnor News - बिजनौर। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता एवं तत्परता से निराकरण करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी जिला उद्योग बंधु समिति, जि

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरWed, 21 May 2025 11:32 PM
share Share
Follow Us on
उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता से करें निराकरण: जसजीत कौर

बिजनौर। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता एवं तत्परता से निराकरण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी जिला उद्योग बंधु समिति, जिला निर्यात समिति, एमओयू क्रियान्वयन तंत्र, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान एवं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की बैठक में निर्देश दे रही थी। उनके द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में सहायक अभियन्ता, एनएचएआई, नजीबाबाद, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, नजीबाबाद, अधि.अभि. सिंचाई खण्ड-6, नजीबाबाद तथा उपजिलाधिकारी द्वारा आईआईए चेयरमैन अवनीश कुमार अग्रवाल की उपस्थिति में संयुक्त जांच की गयी। डीएम ने जांच आख्या के सापेक्ष अधिशासी अभियंता एनएचएआई को निर्देश दिए कि जल भराव की समस्या का स्थाई समाधान के लिए तत्काल कार्य योजना बनाकर बजट की उपलब्धता सुनिश्चित करें और धनराशि प्राप्त होते ही नाला निर्माण कार्य शुरू कराएं।

बैठक में स्टोन ऑनर्स वेलफेयर सोसाइटी के उद्यमियों द्वारा नजीबाबाद क्षेत्र में 20 से अधिक स्टोन क्रेशरों को स्वतंत्र विद्युत आपूर्ति की मांग किए जाने के संबंध में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि एमडी पीवीवीएनएल ने अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड, नजीबाबाद को निर्देशित किया है कि स्टोन केशर इकाईयों को विद्युत आपूर्ति देने वाले दोनों फीडरों को समाहित करते हुए 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने उपायुक्त उद्योग को निर्देशित करते हुए कहा कि उद्योग बंधु बैठक में ब्रुश उद्योग शेरकोट के उद्यमियों को भी अनिवार्य रूप से आमंत्रित किया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।