Deputy CM Samrat Chaudhary Reviews Progress on Infrastructure Projects in Sasaram सीएम की प्रगति यात्रा के दौरान हुई घोषणाओं की हुई समीक्षा, Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsDeputy CM Samrat Chaudhary Reviews Progress on Infrastructure Projects in Sasaram

सीएम की प्रगति यात्रा के दौरान हुई घोषणाओं की हुई समीक्षा

(पेज चार की सेकेंड लीड)उदिता सिंह व संबंधित विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे। जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी आशीष रंजन ने बताया कि रेहल से

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामWed, 21 May 2025 06:41 PM
share Share
Follow Us on
सीएम की प्रगति यात्रा के दौरान हुई घोषणाओं की हुई समीक्षा

सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व मुख्य सचिव ने बुधवार को मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं की योजनावार समीक्षा की। बैठक में डीएम उदिता सिंह व संबंधित विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे। जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी आशीष रंजन ने बताया कि रेहल से रोहतासगढ़ किला होते हुए चौरासन मंदिर तक पथ का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए निविदा की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। एकरारनामा की कार्रवाई पूरी होते ही काम शुरू किया जाएगा। वाजितपुर में काव नदी पर पुल का निर्माण होना है। ग्रामीण कार्य विभाग/कार्य प्रमंडल बिक्रमगंज द्वारा अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

कुदरा-बेनारी-मल्हीपुर पथ का चौड़ीकरण होना है। इसकी भी जानकारी दी गई। करगहर-बड़हरी-धर्मपुरा पथ का जीर्णोंद्धार व चौड़ीकरण,बरांव-जहानाबाद पथ का जीर्णोंद्धार व चौड़ीकरण, इंद्रपुरी जलाशय के पास पर्यटन हॉट का निर्माण, डेहरी में औद्योगिक क्षेत्र का विकास, कोचस में पुराने बस स्टैंड की जगह नए का निर्माण, पुरानी जीटी रोड से बबुरा मेन कैनाल पथ का जीर्णोंद्धार व चौड़ीकरण आदि शामिल हैं। बताया कि सरकारी भूमि की औद्योगिक क्षेत्र के लिए सरकार द्वारा उद्योग विभाग को हस्तांतरण किया गया है। सरकारी भूमि का म्यूटेशन के लिए अनुमंडल पदाधिकारी डेहरी की लॉगिन आईडी से म्यूटेशन किया जाना है। परन्तु अंचलाधिकारी डेहरी से 20 मई को संपर्क किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि अनुमंडल पदाधिकारी डेहरी की लॉगिन की तकनीकी समस्या अब तक दूर नहीं हो सकी है। जिसके लिए आईटी मैनेजर से पत्राचार भी किया गया है। लॉगिन आईडी की समस्या दूर होते ही औद्योगिक भूमि का म्यूटेशन कराया जायेगा। नोखा-नासरीगंज पथ में सोन नहर पर उच्च स्तरीय नहर पर आरसीसी पुल का निर्माण,डेहरी-अकोढ़ीगोला-तरांव राजपुर पथ, आयरकोठा अकोढ़ीगोला-अमरा तालाब पथ का निर्माण व चौड़ीकरण व डेहरी अनुमंडल अंतर्गत अकोढ़ीगोला बाईपास पथ का निर्माण,करगहर, डेहरी, दावथ, दिनारा, नासरीगंज, नोखा, नौहट्टा, सूर्यपुरा, शिवसागर व चेनारी प्रखंडों में नए प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन तथा काराकाट व तिलौथू में प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय सह आवासीय परिसर का निर्माण कार्य की समीक्षा की गई। डेहरी-बिक्रमगंज-दिनारा पथ के बाजार भाग व नटवार बाजार भाग में नाला का निर्माण होना है। इन योजनाओं की अद्यतन जानकारी दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।