निर्माण सामग्री रख सड़क का कर रहे अतिक्रमण
किंजर। इन सड़कों में भवन निर्माण सामग्री विक्रेताओं का अतिक्रमण बढ़ाने में बड़ा हाथ है। दुकानदार अपना भंडारण इन सड़कों के किनारे ही बना रखे हैं।

किंजर। किंजर थाना क्षेत्र में एनएच 33 एवं एसएच 69 पर इन दिनों भवन निर्माण सामग्री रखकर बिक्री करने का प्रचलन तेजी से बढ़ते जा रहा है। चाहे वह किंजर पाली पथ हो किंजर कुर्था पथ हो या राष्ट्रीय मार्ग 33 हो। इन सड़कों में भवन निर्माण सामग्री विक्रेताओं का अतिक्रमण बढ़ाने में बड़ा हाथ है। दुकानदार अपना भंडारण इन सड़कों के किनारे ही बना रखे हैं। दुकान के सामने सड़क से सटे या सड़क का कुछ हिस्सा भी कब्जे में कर रखे हैं। जिसके कारण आए दिन लोगों को दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है। फोटो- 21 मई अरवल- 14 कैप्शन- किंजर बाजार में सड़क पर गिराया गया मकान निर्माण सामग्री।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।