Suspicious Email Triggers Bomb Scare at Gurugram Secretariat बम से उड़ाने की धमकी निकली अफवाह,लघु सचिवालय में सुरक्षा के इंतजाम परखे गए, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsSuspicious Email Triggers Bomb Scare at Gurugram Secretariat

बम से उड़ाने की धमकी निकली अफवाह,लघु सचिवालय में सुरक्षा के इंतजाम परखे गए

गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम लघु सचिवालय में बुधवार एक संदिग्ध ई-मेल मिलने से हड़कप मच गया। ई-मेल में परिसर में बम होने की बात कही गई थी। प

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवWed, 21 May 2025 11:02 PM
share Share
Follow Us on
बम से उड़ाने की धमकी निकली अफवाह,लघु सचिवालय में सुरक्षा के इंतजाम परखे गए

गुरुग्राम। गुरुग्राम लघु सचिवालय में बुधवार एक संदिग्ध ई-मेल मिलने से हड़कप मच गया। ई-मेल में परिसर में बम होने की बात कही गई थी। प्रशासन ने स्थिति को बेहद संयम और तत्परता से संभालते हुए सुरक्षा एजेंसियों को तुरंत सक्रिय किया। बम निरोधक दस्ते, पुलिस और अन्य विशेषज्ञ टीमों द्वारा सचिवालय परिसर की गहन तलाशी ली गई। कई घंटे चली इस व्यापक जांच के बाद यह स्पष्ट हो गया कि यह महज एक अफवाह थी ,परिसर में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई। हालांकि, सावधानी के तौर पर दोपहर दो बजे सचिवालय भवन को अस्थायी रूप से खाली कराया गया और पूरे भवन की बम स्क्वाड ने स्कैनिंग की।

उपायुक्त अजय कुमार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि प्राप्त ईमेल में जताई गई बम की आशंका झूठी और निराधार साबित हुई है। यह एक अफवाह थी, लेकिन हम किसी भी स्थिति को हल्के में नहीं लेते। नागरिकों की सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी बताया कि मामले की साइबर जांच की जा रही है और ईमेल भेजने वाले की पहचान के प्रयास तेज़ी से किए जा रहे हैं। स्कैनिंग में नहीं मिली कोई भी विस्फोटक सामग्री लघु सचिवालय परिसर में बम स्क्वाड की जांच के उपरांत एसडीएम परमजीत चहल ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य भवन की जांच के उपरांत किसी प्रकार की विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। स्कैनिंग के दौरान एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड व सिविल डिफेंस की टीम पूरी तरह मुस्तैद रही। उन्होंने लोगों से संयम बरतने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। उन्होंने सचिवालय कर्मचारियों की मॉक ड्रिल में सहभागिता और अनुशासन की भी सराहना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।