समावेशी विकास का पक्षधर है मंच : सुबोध
फोटो: मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जीरोमाइल स्थित एक गेस्ट हाउस में बुधवार को गायघाट सामाजिक मंच

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जीरोमाइल स्थित एक गेस्ट हाउस में बुधवार को गायघाट सामाजिक मंच की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें मंच के केंद्रीय, जिला व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी शामिल हुए। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में गायघाट क्षेत्र से संगठन के प्रत्याशी होंगे, जिसका कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने समर्थन किया। गायघाट सामाजिक मंच एक ऐसा मंच है जो जाति, धर्म, वर्ग व क्षेत्रीयता से ऊपर उठकर समावेशी विकास, पारदर्शी नेतृत्व और लोककल्याण की बात करता है। इस मौके पर मंच के मुख्य सलाहकार राजीव रंजन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंकज कुंवर, शंभू सिंह, बिक्रम कुमार सिंह, ओमप्रकाश ठाकुर, मुकुंद नंदन कुंवर, कैलाश प्रसाद सिंह, राकेश कुमार सिंह, अमरेश सहनी, विप्लव पासवान, राममूर्ति ठाकुर, पप्पू कुंवर, अनिल झा, सुशील कुमार सिंह, मुकेश कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, सुशील कुमार सिंह, मुकेश महतो, पुतुल कुमार सिंह आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।