Grand Bhagwat Katha Week Yajna Begins in Usri Attracts Devotees समस्त वेदों का सार है श्रीमद्भागवत: रामप्रपन्नाचार्य, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsGrand Bhagwat Katha Week Yajna Begins in Usri Attracts Devotees

समस्त वेदों का सार है श्रीमद्भागवत: रामप्रपन्नाचार्य

उसरी में श्री मद भागवत कथा सप्ताह महायज्ञ शुरू, प्रखण्ड के उसरी बाजार में श्रीमद भागवत सप्ताह महायज्ञ का शुभारंभ किया गया है। कथा के दूसरे दिन भागवत पीठ पर विराजमान स्वामी रामप्रपन्नाचार्य जी महाराज...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादWed, 21 May 2025 11:01 PM
share Share
Follow Us on
समस्त वेदों का सार है श्रीमद्भागवत: रामप्रपन्नाचार्य

उसरी में श्री मद भागवत कथा सप्ताह महायज्ञ शुरू श्रीमद्भागवत कथा सुनने के लिए श्रद्धालुओं की लग रही है भीड़ मेहंदीया, एक संवाददाता। प्रखण्ड के उसरी बाजार में श्रीमद भागवत सप्ताह महायज्ञ का शुभारंभ किया गया है। कथा के दूसरे दिन भागवत पीठ पर विराजमान स्वामी रामप्रपन्नाचार्य जी महाराज ने अजामिल कयादू की कथा का वर्णन करते हुए कहा कि उनके यहां संतो का आगमन हुआ। संत उन्हें केवल अपने होने वाले पुत्र का नाम नारायण रखने को कहते हैं। पुत्र मोह के कारण से नारायण नारायण सच्चे ह्रदय से निकलने के कारण उस अधर्मी का भी उद्धार हो जाता है।

श्रीमद्भागवत अत्यंत गोपनीय रहस्यात्मक पुराण है। यह भगवत्स्वरूप का अनुभव कराने वाला और समस्त वेदों का सार है। स्वामी जी महाराज ने कहा कि संसार में फंसे हुए जो लोग इस घोर अज्ञानान्धकार से पार जाना चाहते हैं उनके लिए आध्यात्मिक तत्वों को प्रकाशित कराने वाला यह एक अद्वितीय दीपक है। भागवत वैष्णवों का परम धन, पुराणों का तिलक, परम हंसों की संहिता, भक्ति ज्ञान-वैराग्य का प्रवाह (प्याऊ), भगवान् श्रीकृष्ण का आनंदमय स्वरूप, प्रेमी भक्तों की लीला स्थली, श्री राधा-कृष्ण का अद्वितीय निवास स्थान, जगत का आधार, लोक-परलोक को संवारने वाला, जगत् व्यवहार व परमार्थ का ज्ञान कराने वाला, वेदों उपनिषदों का अद्वितीय सार (रस), व्यक्ति को शांति तथा समाज को क्रांति का प्रतीक तथा पंचम वेद है। जहां भगवान के नाम नियमित रूप से लिया जाता है। वहां सुख, समृद्धि व शांति बनी रहती है। जीवन को कर्मशील बनाना है तो श्रीमदभागवत कथा का श्रवण करें। यह जीवन जीने की कला सीखाती है। कथा सुनने को लेकर सैंकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे। फोटो- 21 मई अरवल- 05 कैप्शन- प्रखण्ड के उसरी बाजार में श्रीमद भागवत सप्ताह महायज्ञ में प्रवचन करते स्वामी रामप्रप्पन्नाचार्य जी महाराज।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।