DM Kumar Gaurav Addresses Disability Pension Issues in Rampur Chai Village गोपी बिगहा की विकलांग महिला को मिला न्याय, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsDM Kumar Gaurav Addresses Disability Pension Issues in Rampur Chai Village

गोपी बिगहा की विकलांग महिला को मिला न्याय

करपी, निज संवाददाता उन्होंने बताया कि उन्हें विगत दो वर्षों से विकलांगता पेंशन प्राप्त नहीं हो रही है। श्यामलाल देवी की स्थिति अत्यंत दयनीय थी।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादWed, 21 May 2025 11:02 PM
share Share
Follow Us on
गोपी बिगहा की विकलांग महिला को मिला न्याय

करपी, निज संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के रामपुर चाय में सामाजिक न्याय और प्रशासनिक संवेदनशीलता का एक उत्कृष्ट उदाहरण तब देखने को मिला, जब जिलाधिकारी कुमार गौरव ने समग्र विकास योजना के तहत रामपुर चाय पंचायत के गोपी बीघा महादलित टोले का दौरा किया। इस दौरान एक विकलांग महिला श्यामलाल देवी ने अपनी पीड़ा जिलाधिकारी के समक्ष रखी। उन्होंने बताया कि उन्हें विगत दो वर्षों से विकलांगता पेंशन प्राप्त नहीं हो रही है। श्यामलाल देवी की स्थिति अत्यंत दयनीय थी। चलने-फिरने में असमर्थ होने के कारण वह किसी भी सरकारी कार्यालय जाकर अपनी समस्या नहीं रख सकीं। ऐसे में जब डीएम कुमार गौरव स्वयं महादलित बस्ती में पहुंचे, तो यह उनके लिए एक दुर्लभ अवसर था।

उन्होंने मौके पर ही जिलाधिकारी को आवेदन सौंपा। जिलाधिकारी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। संबंधित विभाग द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए श्यामलाल देवी की विकलांगता पेंशन को पुनः चालू कर दिया गया। यह सूचना मिलते ही महिला की आंखों में आंसू आ गए और उन्होंने जिलाधिकारी को धन्यवाद देते हुए कहा कि अब उन्हें जीवन यापन में कुछ राहत मिलेगी। इस कार्य से न केवल एक जरूरतमंद को राहत मिली, बल्कि प्रशासन की संवेदनशीलता और तत्परता का भी उदाहरण स्थापित हुआ। स्थानीय लोगों ने भी जिलाधिकारी की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अधिकारियों की जरूरत हर पंचायत को है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।