मानव तस्करी और बाल अपराधों को लेकर किया जागरूक
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा बुधवार को कोलंबस पब्लिक स्कूल में जागरूकता अभियान चलाया गया। अ

रुद्रपुर। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा बुधवार को कोलंबस पब्लिक स्कूल में जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व एएचटीयू प्रभारी निरीक्षक बसंती आर्य ने किया। छात्रों को मानव तस्करी, बाल विवाह, बाल श्रम, अनैतिक व्यापार और पॉक्सो एक्ट के प्रावधानों के बारे में जानकारी दी गई। टीम ने छात्रों को बताया कि इन अपराधों से कैसे बचा जाए और यदि किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो पुलिस को किस प्रकार से सूचित किया जा सकता है। जिले में गुमशुदा बच्चों की तलाश के लिए भी विशेष अभियान चलाया गया। इसके तहत जनपद के सरहदी थानों मुरादाबाद, रामपुर और बिलासपुर में जाकर स्थानीय पुलिस चौकियों से समन्वय स्थापित किया गया।
रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर गुमशुदा बच्चों की तस्वीरों वाले पंफलेट्स लगाए गए, ताकि आमजन भी इस मुहिम में भागीदारी कर सकें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।