Teachers Protest Against BEO s Unauthorized Construction in Haidergarh बीईओ पर लगा शिक्षक संघ भवन पर कब्जे का आरोप, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsTeachers Protest Against BEO s Unauthorized Construction in Haidergarh

बीईओ पर लगा शिक्षक संघ भवन पर कब्जे का आरोप

Barabanki News - हैदरगढ़ में प्राथमिक शिक्षक संघ के नेताओं ने विधायक दिनेश रावत से मुलाकात की और बीईओ सुनील कुमार गौड़ के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों का आरोप है कि बीईओ ने बिना अनुमति शिक्षक संघ भवन पर कब्जा कर निर्माण...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीThu, 22 May 2025 01:31 AM
share Share
Follow Us on
बीईओ पर लगा शिक्षक संघ भवन पर कब्जे का आरोप

हैदरगढ़। प्राथमिक शिक्षक संघ हैदरगढ़ के ब्लॉक अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह व जिला उपाध्यक्ष विवेक कुमार गुप्ता की अगुवाई में शिक्षकों ने मंगलवार को निरीक्षण भवन में क्षेत्रीय विधायक दिनेश रावत से मुलाकात की और बीईओ के खिलाफ ज्ञापन दिया। शिक्षक नेताओं ने विधायक को ज्ञापन देकर बताया कि ब्लाक संसाधन केंद्र हैदरगढ़ पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में वर्ष 1992 से प्राथमिक शिक्षक संघ का भवन बना है। सभी शिक्षक समय-समय पर अपनी समस्याओं को लेकर संगठनात्मक बैठक करते हैं। शिक्षक संघ का यह भवन सामूहिक सहयोग से निर्मित हुआ था। इसका उद्घाटन 20 मार्च 1992 को तत्कालीन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मी नारायण गुप्ता द्वारा किया गया था।

आरोप लगाया कि वर्तमान बीईओ सुनील कुमार गौड़ ने शिक्षक संघ की अनुमति के बिना ही शिक्षक संघ भवन पर कब्जा कर निर्माण कराया जा रहा है। शिक्षक नेताओं ने निर्माण कार्य का विरोध जताने पर बताया गया कि यह भवन शिक्षक संघ का नहीं है। यह कक्षा कक्ष है। इसलिए कक्षा-कक्ष में मरम्मत कार्य ब्लॉक संसाधन केंद्र की धनराशि से किया जा रहा है। बीईओ ने यह भी बताया कि उनका कार्यालय अब इसी भवन में चलेगा। शिक्षक नेता विवेक कुमार गुप्ता, धीरेन्द्र प्रताप सिंह व कुलदीप मिश्र ने विधायक से हस्तक्षेप की मांग करते हुए निर्माण कार्य रोके जाने की मांग की। यह भी बताया कि दीवार में लगा वर्ष 1992 में शिक्षक संघ के उद्घाटन का शिलापट्ट भी उखाड़कर फेंका जा सकता है। विधायक दिनेश रावत ने बीएसए से बात कर समस्या के समाधान का आश्वासन शिक्षक नेताओं को दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।