25 मई को कवि सम्मेलन- सम्मान समारोह
Shahjahnpur News - खुदागंज नगर में गर्रा नदी में नहाने गए दो चचेरे भाइयों, 10 वर्षीय सुवैर और 17 वर्षीय शाहरुख की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने बच्चों के शव निकाले। इस घटना से पूरे...

खुदागंज नगर स्थित गर्रा नदी बुधवार को दो मासूमों की जिंदगी निगल गई। गर्मी से राहत पाने के लिए नहाने गए दो चचेरे-ममेरे भाइयों की डूबकर दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही परिजन और स्थानीय लोग दौड़े, गोताखोरों की मदद से बच्चों के शव निकाले गए। इस हृदयविदारक घटना से पूरे कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई। जानकारी के मुताबिक, मृतकों में 10 वर्षीय सुवैर पुत्र गुलामनूर निवासी बाजपुर, थाना स्वार जिला रामपुर और 17 वर्षीय शाहरुख उर्फ बल्लू पुत्र अकरम निवासी मौजमपुर, थाना तिलहर शामिल हैं। दोनों बच्चे रिश्ते में फुफेरे और ममेरे भाई थे और खुदागंज नगर के मोहल्ला साहूकारा में अपनी ननिहाल आए हुए थे।
वे नगर में चल रहे उर्स मेले में भाग लेने आए थे। बुधवार को दोपहर में गर्मी बढ़ने पर सुवैर और शाहरुख अपने अन्य साथियों के साथ कुचाई घाट स्थित गर्रा नदी में नहाने चले गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, नहाते वक्त दोनों बच्चे गहराई की ओर चले गए और डूबने लगे। जब साथ में नहा रहे अन्य बच्चों ने उन्हें पानी में डूबते देखा तो शोर मचाया, जिससे आसपास मौजूद लोग और परिजन मौके पर पहुंचे। स्थानीय गोताखोरों की मदद से बच्चों की काफी मशक्कत के बाद तलाश की गई और कुछ देर बाद उनके शव नदी से बाहर निकाले जा सके। शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मां और अन्य महिलाओं की चीख-पुकार से पूरा माहौल गमगीन हो गया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घटना की जानकारी ली। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। नगर के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि गर्रा नदी जैसे संवेदनशील घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था और चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके। बता दें कि खुदागंज क्षेत्र में यह पहली घटना नहीं है जब गर्रा नदी ने मासूमों को निगला हो। समय रहते सुरक्षा इंतजाम नहीं किए गए तो ऐसी घटनाएं फिर दोहराई जा सकती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।