कानपुर के निजी अस्पताल में युवक की मौत पर हंगामा
Fatehpur News - कानपुर दक्षिण, संवाददाता। फतेहपुर में जहरीला पदार्थ निगलने के बाद कानपुर के किदवई नगर

कानपुर दक्षिण, संवाददाता। फतेहपुर में जहरीला पदार्थ निगलने के बाद कानपुर के किदवई नगर स्थित एक अस्पताल में भर्ती हुए युवक की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल के बाहर शव रख जमकर हंगामा किया। आरोप है कि युवक को हैलट लेकर जाना था लेकिन एक दलाल एंबुलेंस लेकर निजी अस्पताल ले आया, यहां आईसीयू में भर्ती करने के बाद 5 घंटे में 40 हजार रुपये जमा कराए गए। सुबह अस्पताल ने हालत बिगड़ने की बात कह हैलट अस्पताल ले जाने को कहा। वहां पहुंचे तो डॉक्टरों ने बताया कि मौत हो चुकी है। जिसके बाद परिजन दोबारा शव लेकर अस्पताल आ गए और शव रखकर हंगामा करने लगे।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर शव पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया। फतेहपुर के भगला का पुरवा निवासी राम विशाल के बेटे राहुल ने मंगलवार को जहरीला पदार्थ निगल लिया था। हालत बिगड़ने पर परिजन एंबुलेंस से हैलट ले जाने को निकले। परिजनों का आरोप है कि एक दलाल उन्हें हैलट न ले जाकर किदवईनगर स्थित अस्पताल ले गया। अस्पताल प्रबंधन ने बेटे को आईसीयू में भर्ती कर लिया। फिर रुपये जमा कराए। एक बार भी मिलने नहीं दिया। सुबह डॉक्टर ने कहा कि हालत गंभीर है, हैलट ले जाओ। एंबुलेंस से हैलट भिजवा दिया, वहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। किदवईनगर इंस्पेक्टर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।