सरकारी दफ्तरों में अधिक से अधिक कार्य हिन्दी में करें : अरुण कुमार सिंह
Meerut News - फोटो मेरठ। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (कार्यालय) मेरठ की छमाही बैठक अध्यक्षीय कार्यालय मुख्य महाप्रबंधक

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (कार्यालय) मेरठ की छमाही बैठक अध्यक्षीय कार्यालय मुख्य महाप्रबंधक दूरसंचार बीएसएनएल शास्त्रीनगर की ओर से ऑनलाइन कराई गई। बैठक में 40 सरकारी कार्यालयों, उपक्रमों, निगमों एवं संगठनों के कार्यालय प्रमुख और राजभाषा अधिकारियों ने ऑनलाइन सहभागिता की। अध्यक्षता मुख्य महाप्रबंधक दूरसंचार एवं नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह और संचालन सचिव मुकेश कुमार ने किया। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने कहा कि हम सभी को हिंदी का प्रयोग गर्व से करना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा कार्यालय कार्य राजभाषा हिंदी में करने चाहिए। बैठक में प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव वरिष्ठ महाप्रबंधक (मानव संसाधन व प्रशासन), अमित गौड़ कनिष्ठ राजभाषा अधिकारी, विमल कुमार गुप्ता अवर दूर संचार अधिकारी, आरसी पांडेय, राकेश कुमार रावत कनिष्ठ हिंदी अनुवादक रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।