बर्तन व्यवसायी लूटकांड का खुलासा,दो गिरफ्तार
जयनगर पुलिस ने दुर्गा मंदिर के पीछे बर्तन दुकानदार के साथ पिस्तौल दिखाकर लूटकांड का खुलासा किया है। डीएसपी विप्लव कुमार ने बताया कि दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है और 4 हजार रुपये बरामद हुए हैं। एक...
जयनगर,एक संवाददाता। जयनगर पुलिस ने मेनरोड स्थित दुर्गा मंदिर के पीछे पिस्तौल का भय दिखाकर बर्तन दुकानदार के साथ लूटकांड का खुलासा किया है। थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में डीएसपी विप्लव कुमार ने बताया कि लूटकांड के दो बदमाश को पकड़ा गया है। जिसके पास से लूट के 4 हजार रूपये बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि उनके नेतृत्व में थानाध्यक्ष अमित कुमार और अन्य अधिकारियों की एसआईटी टीम बनायी गयी। तथा 5 दिनो में लूटकांड का.खुलासा किया गया है। गिरफ्तार बदमाशों में बलडीहा निवासी सतीश कुमार उर्फ नारद तथा बबलु कुमार राय गिरफ्तार किया गया है। तथा एक बदमाश कुमार राय फरार है।
जिसे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी जारी है। घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद किया गया है। तथा पिस्तौल व शेष रूपये की बरामदगी के लिए पुलिस तत्पर है। 15 मई की रात 3 बाइक सवार लूटरे ने बर्तन दुकानदार दीपक प्रसाद से लूटपाट की घटना किया था। छापेमारी दल में इंस्पेक्टर संजय सिंह, एसआई शेषनाथ प्रसाद, मिथिलेश राही, कुमार व बिनोद राय समेत टेक्निकल सेल के अधिकारी व पुलिस बल शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।