स्कूल के वार्षिकोत्सव में सम्मानित किए गए होनहार बच्चे
Kannauj News - तालग्राम, संवाददाता। नगर के मोहल्ला तलाब कला में स्थिति एमएसआरएच मॉर्डन स्कूल में कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। बच्चों के उत्था

तालग्राम, संवाददाता। नगर के मोहल्ला तलाब कला में स्थिति एमएसआरएच मॉर्डन स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। पीजी से लेकर कक्षा आठ तक के होनहार बच्चों को पुरुस्कृत किया गया। सभी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल और शील्ड देकर प्रोत्साहित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। आयोजन के मुख्य अतिथि चेयरमैन मोहसिन खान उर्फ जानू ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। बच्चों के उत्थान के लिए स्कूल के शिक्षकों का कार्य सराहनीय है। स्कूल के प्रबंधक मुनब्बर हुसैन ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है।
प्रधानाचार्य शादमान अहमद ने कहा कि प्रत्येक अभिभावक का कर्तव्य है कि वे अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाएं। शिक्षा से देश के साथ-साथ हमारा समाज भी मजबूत होगा और कुरीतियां खत्म होगी। कार्यक्रम के दौरान मोहम्मद शाकिर, शिक्षक कामरान अहमद, सरफराज अहमद, मुजाहिद हुसैन, शीश अंसारी, राजीव कुमार, हिमांशु, तान्या आदि लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।