घर से लाखों के गहने और नकदी चोरी
नोएडा के एक व्यक्ति के घर में चोरों ने घुसकर लाखों रुपये के गहने और नकदी चुरा ली। घटना 11 मई को हुई जब पीड़ित अपने ससुराल में था। पड़ोसियों ने वीडियो कॉल करके सूचना दी। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ...

नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। ससुराल गए व्यक्ति के होशियारपुर स्थित घर का ताला तोड़कर चोर लाखों रुपये के गहने और नकदी समेत अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए। पड़ोसियों ने वीडियो कॉल कर पीड़ित को घटना की जानकारी दी। सेक्टर-49 पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। शिकायत में होशियारपुर गांव के गली नंबर सात में रहने वाले नयन कुमार ने बताया कि 11 मई को वह दोपहर एक बजकर 11 मिनट पर मडर्स डे अवसर पर अपने ससुराल दिल्ली गए थे। उसी दिन 11 बजे रात को नयन को उसके पड़ोसी ने कॉल की और बताया कि उनके घर का दरवाजा खुला हुआ है और अंदर रखा सारा सामान बिखरा हुआ है।
पूरे घर का वीडियो बनाकर पड़ोसी ने शिकायतकर्ता के मोबाइल पर भेजा। घटना की जानकारी होते ही नयन तुरंत ससुराल से अपने घर की तरफ रवाना हो गए। घर पहुंचकर शिकायतकर्ता ने तहकीकात की तो सामने आया कि चोर एक सोने की चेन, एक मंगलसूत्र, सोने की बालियां, सोने का ओम लिखा लॉकेट, सोने की अंगूठी, सोने की नथ, करीब एक लाख रुपये के चांदी के गहने, सिक्के और 25 हजार रुपये की नकदी चुराकर ले गए हैं। इसके बाद शिकायतकर्ता ने डॉयल-112 पर कॉल करके पुलिस को घटना की जानकारी दी। पड़ोसी के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को शिकायतकर्ता ने चेक किया तो सामने आया कि दोपहर तीन बजे के करीब एक व्यक्ति उनके घर में घुसा और 26 मिनट बाद बाहर आ गया। बैग में चोरी का सामान लेकर चोर बाहर निकला था। पुलिस का दावा है कि फुटेज के आधार पर चोर की पहचान कर ली गई है, जल्द ही उसकी गिरफ्तारी चोरी का सामान बरामद किया जाएगगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।