2026 Toyota RAV4 Debuts With Electrified Line up टोयोटा लाई ऐसी हाइब्रिड SUV, जो पेट्रोल खत्म होने पर भी 80Km तक दौड़ जाएगी; 35Km का देगी माइलेज, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़2026 Toyota RAV4 Debuts With Electrified Line up

टोयोटा लाई ऐसी हाइब्रिड SUV, जो पेट्रोल खत्म होने पर भी 80Km तक दौड़ जाएगी; 35Km का देगी माइलेज

इसके भारतीय बाजार में एंट्री को लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। फिर भी ग्राहकों को एक नया ऑप्शन देने के तौर पर शायद इसे भारतीय बाजार में भी लॉन्च कर दिया जाए। चलिए एक बार इस SUV के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस पर नजर डालते हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 May 2025 07:36 PM
share Share
Follow Us on
टोयोटा लाई ऐसी हाइब्रिड SUV, जो पेट्रोल खत्म होने पर भी 80Km तक दौड़ जाएगी; 35Km का देगी माइलेज

टोयोटा ने ग्लोबला मार्केट में अपनी न्यू जेन RAV4 SUV को पेश किया है। इस SUV को स्टाइलिश बोल्ड लुक, दमदार फीचर्स और हाइब्रिड पावर सेटअप के साथ पेश किया गया है। रिपोर्ट्स की मानें, तो इसे आने वाले महीनों में कंपनी ऑफिशियली लॉन्च कर देगी। हालांकि, इसके भारतीय बाजार में एंट्री को लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। फिर भी ग्राहकों को एक नया ऑप्शन देने के तौर पर शायद इसे भारतीय बाजार में भी लॉन्च कर दिया जाए। चलिए एक बार इस SUV के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस पर नजर डालते हैं।

इस 6th जेन टोयोटा RAV4 का डिजाइन काफी स्पोर्टी और अट्रैक्टिव है। इसे ग्लोबल मार्केट में मिनी फॉर्च्यूनर भी कहा जाता है। RAV4 में शार्प फ्रंट ग्रिल और मजबूत बॉडी लाइन्स दी गई हैं, जो इसके रोड प्रजेंस को कई गुना बढ़ा देती हैं। बात करें इसके इंटीरियर की तो इसमें 12.9-इंच का बड़ा टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है, जो टोयोटा के नए Arene सॉफ्टवेयर पर चलता है। यह सॉफ्टवेयर गाड़ी को और स्मार्ट बनाता है, जिससे नेविगेशन, म्यूजिक और कनेक्टिविटी का मजा कई गुना बढ़ जाता है। इतना ही नहीं, इस कार में 10.5-इंच का मल्टीमीडिया डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Mercedes-Benz EQB

Mercedes-Benz EQB

₹ 72.2 - 78.9 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mercedes-Benz EQA

Mercedes-Benz EQA

₹ 67.2 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
MG M9 EV

MG M9 EV

₹ 70 - 80 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
BMW iX1

BMW iX1

₹ 66.9 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Kia EV6

Kia EV6

₹ 65.97 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
ये भी पढ़ें:बस एक दिन का इंतजार, कल लॉन्च हो सकती है नई टाटा अल्ट्रोज!

नई 6th जनरेशन टोयोटा RAV4 में हर ट्रिम अब स्ट्रांग हाइब्रिड या प्लग-इन हाइब्रिड (PHEV) ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। दोनों इलेक्ट्रिक सेटअप के साथ 2.5-लीटर 4-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो स्ट्रांग हाइब्रिड में 236 Hp और PHEV मोड में 320 Hp जेनरेट करता है। इसका PHEV मॉडल में लगभग 80Km की दूरी बगैर पेट्रोल यानी इलेक्ट्रिक मोड में तय कर सकती है। इसके साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) ऑप्शन मिलते हैं। यह गाड़ी करीब 35KM तक का माइलेज देने में सक्षम होगी। वहीं, 0-100 Kmph की स्पीड 5.8 सेकेंड में पकड़ सकती है।

ये भी पढ़ें:फुल HD कैमरा रिकॉर्डिंग, 1.2Km वॉकी-टॉकी सपोर्ट, वन टच SOS; गजब का हेलमेट

कंपनी ने सेफ्टी के साथ कोई समझौता नहीं किया गया है। ये SUV टोयोटा सेफ्टी सेंस (ADAS Suite) के साथ आती है, जिसके तहत ऑटोमेटेड इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन डिपार्चर अलर्ट, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। RAV4 को GR स्पोर्ट वर्जन में भी पेश किया गया है, जो इसका स्पोर्टी अवतार है। इसके साथ, इसमें 6 एयरबैग्स, पार्किंग कैमरा, सीट बेल्ट जैसे फीचर्स को स्टैंडर्ड तौर पर दिया जाएगा। अमेरिकी बाजार में इसकी संभावित कीमत लगभग $30,645 (लगभग 25.5 लाख रुपए) से शुरू होगी, जो टॉप मॉडल में $38,950 (लगभग 32.5 लाख रुपए) तक जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।