New Tata Altroz to be Launched in India Tomorrow बस एक दिन का इंतजार, कल लॉन्च हो सकती है नई टाटा अल्ट्रोज! भर-भरके फीचर्स और हाई सेफ्टी मिलेगी, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़New Tata Altroz to be Launched in India Tomorrow

बस एक दिन का इंतजार, कल लॉन्च हो सकती है नई टाटा अल्ट्रोज! भर-भरके फीचर्स और हाई सेफ्टी मिलेगी

अपडेट की गई टाटा अल्ट्रोज को नए वैरिएंट के साथ पेश किया जाएगा, जैसे कि स्मार्ट, प्योर, प्योर एस, क्रिएटिव, क्रिएटिव एस, एक्म्प्लिश्ड और एक्म्प्लिश्ड प्लस एस मिल सकते हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 May 2025 03:00 PM
share Share
Follow Us on
बस एक दिन का इंतजार, कल लॉन्च हो सकती है नई टाटा अल्ट्रोज! भर-भरके फीचर्स और हाई सेफ्टी मिलेगी
सिर्फ आपके लिए विशेष ऑफ़र

टाटा मोटर्स अपनी नई अल्ट्रोज को कल यानी 22 मई को लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने इस कार को पिछले हफ्ते पेश किया था। 2025 अल्ट्रोज के एक्सटीरियर और इंटीरियर कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। साथ ही, इसमें नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं। अपडेट की गई टाटा अल्ट्रोज को नए वैरिएंट के साथ पेश किया जाएगा, जैसे कि स्मार्ट, प्योर, प्योर एस, क्रिएटिव, क्रिएटिव एस, एक्म्प्लिश्ड और एक्म्प्लिश्ड प्लस एस मिल सकते हैं।

अपडेट मॉडल में डिजिटल स्क्रीन का एक नया सेट, क्लाइमेट कंट्रोल इंटरफेस, अपहोल्स्ट्री शामिल हैं। इसमें एक बड़ा इंफोटेनमेंट स्क्रीन, नया स्टीयरिंग व्हील, अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट पैनल, फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल, एयर प्यूरीफायर, 360-डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, सनरूफ़ और टच-बेस्ड HVAC पैनल के साथ एक बेहतरीन डैशबोर्ड मिलेगा।

ये भी पढ़ें:टीजर जारी होने के महज 24 घंटे में लॉन्च हुआ ये स्कूटर, फीचर्स में डूब जाएंगे!

मैकेनिकल तौर पर ऑटोमेकर ने कोई बदलाव नहीं किया है। अल्ट्रोज को 1.2-लीटर पेट्रोल मोटर के साथ पेश किया जाना जारी रहेगा, जो 5-स्पीड मैनुअल और सात-स्पीड DCT गियरबॉक्स से जुड़ा होगा। साथ ही, मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ CNG वर्जन भी होगा। फिर मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 1.5-लीटर डीजल मोटर मिलेगी।

ये भी पढ़ें:फुल HD कैमरा रिकॉर्डिंग, 1.2Km वॉकी-टॉकी सपोर्ट, वन टच SOS; गजब का हेलमेट

मैकेनिकल तौर पर ऑटोमेकर ने कोई बदलाव नहीं किया है। अल्ट्रोज को 1.2-लीटर पेट्रोल मोटर के साथ पेश किया जाना जारी रहेगा, जो 5-स्पीड मैनुअल और सात-स्पीड DCT गियरबॉक्स से जुड़ा होगा। साथ ही, मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ CNG वर्जन भी होगा। फिर मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 1.5-लीटर डीजल मोटर मिलेगी।|#+|

2019 में लॉन्च की गई टाटा अल्ट्रोज टाटा की सबसे प्रीमियम नॉन-SUV-स्टाइल वाली गाड़ी है। एक्स-शोरूम कीमतें 8.8 लाख रुपए से लेकर 11 लाख रुपए तक हैं। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा होगा। 2025 टाटा अल्ट्रोज प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में मारुति सुजुकी बलेनो, टोयोटा ग्लैंजा और हुंडई i20 के साथ अपना कॉम्पटीशन जारी रखेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।