JPSC Asks Ranchi University to Revise Assistant Professor Promotion Proposals जेपीएससी ने शिक्षकों का संशोधित कैस प्रोन्नति प्रस्ताव आरयू को 30 तक देने को कहा, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsJPSC Asks Ranchi University to Revise Assistant Professor Promotion Proposals

जेपीएससी ने शिक्षकों का संशोधित कैस प्रोन्नति प्रस्ताव आरयू को 30 तक देने को कहा

झारखंड लोक सेवा आयोग ने करियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत रांची विश्वविद्यालय के 67 शिक्षकों के सहायक प्राध्यापक पद पर प्रोन्नति प्रस्ताव को संशोधित करने के लिए कहा है। समीक्षा में कई त्रुटियां पाई गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 21 May 2025 09:27 PM
share Share
Follow Us on
जेपीएससी ने शिक्षकों का संशोधित कैस प्रोन्नति प्रस्ताव आरयू को 30 तक देने को कहा

रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने करियर एडवांसमेंट स्कीम (कैस- 2010) के अंतर्गत रांची विश्वविद्यालय के 67 शिक्षकों का सहायक प्राध्यापक (स्टेज-1) से सहायक प्राध्यापक (स्टेज-2) के पद पर प्रोन्नति संबंधित प्रस्ताव को समीक्षा के बाद संशोधित प्रस्ताव भेजने को कहा है। जेपीएससी में समीक्षा के बाद प्रस्तावों में कई त्रुटियां पाई गईं, इसकी सूची विश्वविद्यालय को भेज गई है। इसमें शिक्षकों के समायोजन, सेवा में योगदान की तिथि, मैट्रिक का अंकपत्र व अन्य आवश्यक दस्तावेज संलग्न नहीं किए गए हैं। जिनको संशोधित करते हुए जेपीएससी ने रांची विश्वविद्यालय को 30 मई तक भेजने को कहा है, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।

इनमें विश्वविद्यालय विभागों के अलावा विभिन्न अंगीभूत व अल्पसंख्क कॉलेजों के शिक्षक शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।