Tragic Accident in Bilari Two Students Killed in E-Rickshaw Collision with Speeding Canter कैंटर ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, दो छात्राओं की मौत, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsTragic Accident in Bilari Two Students Killed in E-Rickshaw Collision with Speeding Canter

कैंटर ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, दो छात्राओं की मौत

Moradabad News - बिलारी में एक तेज रफ्तार कैंटर ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे दो छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई। ई-रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल है और एक अन्य छात्रा को हल्की चोटें आई हैं। पुलिस ने कैंटर चालक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 21 May 2025 09:52 PM
share Share
Follow Us on
कैंटर ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, दो छात्राओं की मौत

बिलारी। मुरादाबाद-आगरा स्टेट हाईवे पर बुधवार दोपहर बिलारी थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कैंटर ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में दो छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ई-रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। एक अन्य छात्रा को हल्की चोटें आई हैं। पुलिस ने कैंटर चालक को हिरासत में ले लिया है। सहसपुर के रुस्तमनगर निवासी नासिर हुसैन की 23 साल की बेटी चांदनी और बिलारी के मोहल्ला बाड़ा के भुल्लन मलिक की 22 साल की बेटी शबनम अमरपुरकाशी स्थित ग्रामोदय महाविद्यालय में एमए की छात्रा थीं। रोजाना की तरह दोनों बुधवार को भी कॉलेज जाने के लिए घर से निकली थीं।

दोनों के साथ पड़ोस में रहने वाली फरहा भी थी, जो उनकी सहपाठी है। दोपहर करीब 12 बजे के आसपास तीनों छात्राएं एक ई-रिक्शा से कॉलेज पहुंचीं। जैसे ही वे गेट के पास पहुंचीं और चालक को किराया देने लगीं, उसी समय पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार कैंटर ने ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शबनम, चांदनी सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गईं। साथ ही ई-रिक्शा चालक सूरजपाल भी गंभीर रूप से घायल हो गया। फरहा को हल्की चोटें आईं। घटना के फौरन बाद राहगीरों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों छात्राओं को मृत घोषित कर दिया। सूरजपाल की हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। छात्राओं की मौत की खबर जैसे ही घर पहुंची, परिवारों में कोहराम मच गया। चांदनी के भाई साकिर हुसैन ने बताया कि मां-बाप की मौत के बाद बहन की पढ़ाई की जिम्मेदारी उसी ने उठाई थी। वहीं शबनम के घर मोहल्ला बाड़ा में मातम पसरा रहा। पिता भुल्लन मलिक, मां सबदरी और भाई-बहन सदमे में हैं। वहीं विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने अस्पताल पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी और भरोसा दिलाया कि हरसंभव मदद की जाएगी। थाना प्रभारी अमरनाथ वर्मा ने बताया कि कैंटर चालक को हिरासत में ले लिया गया है और मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।