Repair Work Begins on Rampriya Road After Dangerous Cracks and Sinkage Near Prayag Station अंडरपास के पास शुरू हुई सड़क की मरम्मत, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsRepair Work Begins on Rampriya Road After Dangerous Cracks and Sinkage Near Prayag Station

अंडरपास के पास शुरू हुई सड़क की मरम्मत

Prayagraj News - प्रयाग स्टेशन के पास रामप्रिया रोड पर दरार और धंसने के कारण मरम्मत का काम शुरू हुआ। प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने दरार वाले हिस्से में गिट्टी डालकर इसे सुरक्षित किया। सड़क की पूरी मरम्मत की जाएगी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 21 May 2025 10:11 PM
share Share
Follow Us on
अंडरपास के पास शुरू हुई सड़क की मरम्मत

प्रयाग स्टेशन के पास एलनगंज में दरार पड़ने और धंसने से खतरनाक हुई रामप्रिया रोड की मरम्मत शुरू हो गई। प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने अंडरपास के पास दरार वाले हिस्से में गिट्टी डालकर घेरेबंदी कर दी है। खराब हुई सड़क की पूरी मरम्मत की जाएगी। अंडरपास के आसपास रहने वालों ने बताया कि बुधवार सुबह कुछ लोग जेसीबी और गिट्टी लेकर आए और क्षतिग्रस्त हिस्से में भरना शुरू कर दिया। गिट्टी डालने के बाद जेसीबी से समतल किया गया। पूरी मरम्मत होने तक सड़क के क्षतिग्रस्त हिस्से पर वाहन और लोगों का आवागमन रोक दिया गया है। मार्ग के क्षतिग्रस्त हिस्से की बैरीकेडिंग की गई है।

अंडरपास के पास रामप्रिया रोड पर पिछले शुक्रवार को दरार पड़ गई थी। दरार के बाद सडक धंसने लगी। पहले दरार 60 मीटर तक सीमित थी। पांच दिन में सड़क में दरार 100 मीटर तक हो गई। सड़क एक फीट से अधिक धंस चुकी है। सड़क की मरम्मत करने वाली एजेंसी के कर्मचारियों ने बताया कि नीचे की मिट्टी धंसने से क्षति पहुंची है। इससे कोई खतरा नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।