बर्ड फ्लू को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट
ग्रेटर नोएडा। वरिष्ठ संवाददाता प्रदेशभर में तेजी से बढ़ रहे बर्ड फ्लू (एच 5

ग्रेटर नोएडात, वरिष्ठ संवाददाता। प्रदेशभर में तेजी से बढ़ रहे बर्ड फ्लू (एच 5 एवियन इन्फ्लूंएजा वायरस) के खतरे के बाद जिले में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। बर्ड फ्लू के संभावित खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को मुर्गी पालन केंद्र में कार्यरत कर्मचारियों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि एवियन इन्फ्लुएंजा के संचरण को रोकने के लिए आसपास के मुर्गी फार्म, प्रवासी पक्षी प्रवास स्थल व अन्य पशु केंद्रों की निगरानी आवश्यक है। फार्म में काम करने वाले कर्मचारी पक्षियों के अधिक संपर्क में रहते हैं।
उनमें संक्रमण फैलने का अधिक खतरा होता है। उन्होंने बताया कि यदि फार्म में पक्षी के मरने की सूचना मिलती है तो देखरेख करने वाले संबंधित कर्मचारियों का सैंपल लिया जाएगा और जांच के लिए भेजा जाएगा, रिपोर्ट आने तक कर्मचारियों को क्वारंटाइन रखा जाएगा। इसके अलावा मुर्गी फार्म, वेटलैंड, ओखला बर्ड सेंचुरी में कार्यरत कर्मचारियों में संक्रमण को रोकने के लिए निगरानी रखी जाएगी। पक्षियों की मरने की सूचना मिलते ही जगह को रेड जोन घोषित कर बंद किया जाएगा। वहीं, जिले में संचालित मुर्गी फार्म में पक्षियों के नमूने लेने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग की ओर से कार्यरत कर्मचारियों के भी सैंपल लिए जाएंगे। हालांकि पक्षियों के सैंपल की जांच में प़ॉजिटिव होने की पुष्टि नहीं हुई है। पक्षियों की सैंपल लेने की प्रक्रिया पशु पालन विभाग की ओर से की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।