मारवाड़ी युवा मंच की नवनियुक्त कार्यकारिणी ने ली शपथ
Gorakhpur News - गोरखपुर में मारवाड़ी युवा मंच ने बुधवार को गोलघर स्थित होटल में शपथ ग्रहण और पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया। नव नियुक्त अध्यक्ष मयंक अग्रवाल और उनकी टीम को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि...

गोरखपुर, निज संवाददाता मारवाड़ी युवा मंच की ओर से बुधवार को गोलघर स्थित निजी होटल में शपथ ग्रहण व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नवनियुक्त शाखा उपाध्यक्ष संचित भालोटिया की ओर से मंच पर उपस्थित मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों, पूर्व अध्यक्षों एवं समाज के वरिष्ठ जनों का स्वागत व अभिनंदन के साथ हुई। प्रांतीय अध्यक्ष नवीन पालड़ीवाल ने नवनियुक्त अध्यक्ष मयंक अग्रवाल और उनकी कार्यकारिणी को शपथ दिलाते हुए शुभकामना दीं। नवगठित कार्यकारिणी में शाखा सचिव अंकित गाडिया, उपाध्यक्षगण दुर्गेश बजाज, अंकित पोद्दार, संचित भालोटिया, पीयूष तुलस्यान, आकाश अग्रवाल, अभिषेक खाटुवाला बने। कोषाध्यक्ष रजत लाठ बने। संयुक्त मंत्री अभिषेक केडिया, पीयूष जैन रहे।
मीडिया प्रभारी निकुंज अग्रवाल चांदवासिया, जनसंपर्क अधिकारी मानस खेतान, उप जनसंपर्क अधिकारी ईशांत सोनथालिया रहे। संपादक गोपाल टिबरेवाल, वरिष्ठ सलाहकार अंकुर जालान, कमलेश मोदी बने। उप कोषाध्यक्ष अमित तुलस्यान, संचालन मंडल सदस्य दीपक शर्मा, अंकित लाठ, गौरव चिरानिया, नारायण खेमका, नितीश अग्रवाल, सौरभ जालान, विक्रम रूंगटा, प्रतीक अग्रवाल, मनीष केडिया, निलेश अग्रवाल, मयंक केडिया, आकाश गोयल, मनीष मित्तल, आयुष लाखोटिया बनाए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उद्यमी चंद्र प्रकाश अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि विकास केजरीवाल, नवीन पालड़ीवाल, दुर्गेश बजाज, अंकित पोद्दार, अभिषेक पोद्दार, मयंक अग्रवाल मंच पर उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।