आपत्तिजनक हालत में पत्नी के साथ देख गुस्साया पति,नाबालिग को गैस सिलेंडर से मार डाला
पुलिस ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे सूचना मिली के गुलाबी बाग इलाके में अंधा मुगल स्थित एक मकान के कमरे में एक किशोर खून से लथपथ पड़ा हुआ है,जबकि दूसरा व्यक्ति उसके पास वहीं पर आराम से बैठा हुआ पानी पी रहा है।

राजधानी दिल्ली के गुलाबी बाग इलाके में एक शख्स ने मंगलवार सुबह 17 वर्षीय नाबालिग को अपनी पत्नी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा। गुस्साए शख्स ने किशोर के सिर पर सिलेंडर से वारकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी नाबालिग के शव के पास बैठकर आराम से पानी पी रहा है। घटना की जानकारी पुलिस को सुबह तब मिली, जब मकान में रहने वाले किराएदारों ने नाली में खून बहते हुए देखा। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे सूचना मिली के गुलाबी बाग इलाके में अंधा मुगल स्थित एक मकान के कमरे में एक किशोर खून से लथपथ पड़ा हुआ है,जबकि दूसरा व्यक्ति उसके पास वहीं पर आराम से बैठा हुआ पानी पी रहा है। जांच में पता चला कि मुकेश ठाकुर ने कमरे में रह रहे एक नाबालिक के सिर पर सिलेंडर से वार कर उसकी हत्या कर दी है। मृतक की पहचान बिहार के मधुबनी जिला निवासी 17 वर्षीय जतिन कुमार यादव रूप में हुई। पूछताछ में पता चला कि नाबालिग जतिन करीब दस दिन पहले ही काम की तलाश में दिल्ली आया था।
जतिन मुकेश ठाकुर की पत्नी के एक परिचित के माध्यम से उनके पास आया था। 19-20 मई की रात जतिन और मुकेश ठाकुर ने शराब पी थी। इसके बाद दोनों सो सो गए। इस बीच रात में मुकेश ने नाबालिग को अपनी पत्नी के साथ आपत्तिजनक हालात में देखा तो वह नाराज हो गया। मंगलवार सुबह पत्नी काम पर फैक्टरी चली गई । इसके बाद आरोपी ने नाबालिग से बातचीत शुरू की। गुस्से में उसने किशोर के सिर पर छोटे गैस सिलेंडर से वार कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि सुबह करीब साढ़े नौ बजे पड़ोसी घटना की सूचना दी थी।