बिटकॉइन 110707 डॉलर के ऑल-टाइम हाई पर पहुंचा, एथेरियम ने भरी उड़ान
एशियाई मार्केट खुलने के दौरान Bitcoin ने 22 मई यानी आज 2.2% की बढ़त के साथ नया रिकॉर्ड बनाते हुए 1,10,707 डॉलर (करीब 95 लाख रुपये) का ऑल-टाइम हाई छुआ।

Bitcoin Price Today: एशियाई मार्केट खुलने के दौरान दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin ने 22 मई को 2.2% की बढ़त के साथ नया रिकॉर्ड बनाते हुए 1,10,707 डॉलर (करीब 95 लाख रुपये) का ऑल-टाइम हाई छुआ। कॉइन मार्केट कैप के डेटा के मुताबिक इससे एक दिन पहले 21 मई को यह 1,09,721 डॉलर पर पहुंच था।
22 मई यानी आज सुबह 7:30 बजे तक Bitcoin थोड़ा नीचे आकर 1,09,980 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है। पिछले दिन के मुकाबले यह 3.25% ऊपर है और इसका मार्केट कैप 2.18 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गया है। इसमें 3.29% की बढ़ोतरी हो गई है। ट्रेडिंग वॉल्यूम भी 68.89% बढ़कर 85.13 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया है।
क्या Bitcoin अब नया रिकॉर्ड बनाएगा
CoinSwitch के मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह जनवरी के बाद पहली बार है, जब Bitcoin $107K के लेवल को पार कर गया है। अब यह अपने ऑल-टाइम हाई से सिर्फ 2% दूर है और बुलिश ट्रेंड तेज हो रहा है। Bitcoin फ्यूचर्स में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है। पिछले हफ्ते से 10.65% की बढ़त के साथ फ्यूचर ओपन इंटरेस्ट $74.35 बिलियन पर पहुंच गया है।
क्या कह रहे एक्सपर्ट्स
CIFDAQ के फाउंडर हिमांशु मराडिया कहते हैं, "क्रिप्टो मार्केट अभी स्थिर होने की स्थिति में है।" Mudrex के सह-संस्थापक आलंकार सक्सेना के मुताबिक Bitcoin पर लंबे समय तक होल्ड करने वाले निवेशक बढ़े हैं। एक्सचेंजों पर Bitcoin की सप्लाई 7.1% (नवंबर 2018 के बाद सबसे कम) रह गई है, जो दिखाता है कि लोग बेचने की बजाय होल्ड कर रहे हैं। उनका मानना है कि अगर बिटकॉइन $108,000 के रेजिस्टेंस को तोड़ दे तो नई छलांग लगा सकता है।
Ethereum ने Bitcoin को पीछे छोड़ा?
Ethereum की कीमत 24 घंटे में 0.35% बढ़कर 2,529.76 डॉलर (करीब 2,20,800 रुपये) पर पहुंच गई है। मार्केट कैप $305.41 बिलियन और ट्रेडिंग वॉल्यूम $22.59 बिलियन है। डेल्टा एक्सचेंज की रिसर्च एनालिस्ट रिया सेहगल के मुताबिक, Ethereum ने पिछले महीने Bitcoin के मुकाबले 60% ज़्यादा तेजी दिखाई है। हालांकि, $2,500 के लेवल पर कुछ प्रॉफिट बुकिंग से कीमत में गिरावट भी आ सकती है। ZebPay के हरीश वतनानी कहते हैं, "अगर Ethereum $2,850 के रेजिस्टेंस को तोड़ दे, तो यह $3,000 या $3,350 तक जा सकता है।"
छोटे क्रिप्टोकरेंसी कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं?
Litecoin, Cardano और Solana अभी अपने रेजिस्टेंस लेवल तक नहीं पहुंचे हैं। टॉप गेनर्स में Pi, OFFICIAL TRUMP, और Fartcoin शामिल हैं (10-13% का फायदा)। Pyth Network, Story, और Litecoin टॉप लूजर्स में हैं (4-7% की गिरावट)।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। क्रिप्टो बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)