Defence company HAL share may cross up to 6400 rupees many fight jet order in pipelines ₹6400 के पार जाएगा यह डिफेंस शेयर!फाइटर जेट के ऑर्डर मिलने की है उम्मीद, रॉकेट बने शेयर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Defence company HAL share may cross up to 6400 rupees many fight jet order in pipelines

₹6400 के पार जाएगा यह डिफेंस शेयर!फाइटर जेट के ऑर्डर मिलने की है उम्मीद, रॉकेट बने शेयर

महीनेभर से भारत-पाकिस्तान खबरों के बीच रक्षा शेयरों पर फोकस में रहे हैं। ग्लोबल ब्रोकेरज जेफरीज को स्टॉक के लिए 29% की और बढ़ोतरी की उम्मीद है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 May 2025 07:30 PM
share Share
Follow Us on
₹6400 के पार जाएगा यह डिफेंस शेयर!फाइटर जेट के ऑर्डर मिलने की है उम्मीद, रॉकेट बने शेयर

HAL Target Price: पिछले एक महीने में डिफेंस सेक्टर की कंपनी हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Ltd- एचएएल) के शेयर की कीमत में करीब 16% की बढ़ोतरी हुई है। महीनेभर से भारत-पाकिस्तान समाचारों के कारण रक्षा शेयरों पर फोकस में रहे हैं। ग्लोबल ब्रोकेरज जेफरीज को स्टॉक के लिए 29% की और बढ़ोतरी की उम्मीद है। बता दें कि आज इस शेयर में 3% से अधिक की तेजी देखी गई और यह शेयर 5009.95 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था।

ब्रोकरेज ने क्या कहा?

जेफरीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का अनुमान है कि तीन से पांच साल के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के लिए डबल डिजिट की रेवेन्यू बढ़ोतरी हाई मार्जिन सर्विस इनकम और विमान डिलीवरी द्वारा संचालित होनी चाहिए। वित्त वर्ष 26 में 8-10% की बिक्री का अनुमान मामूली लगता है। भारत और पाकिस्तान के बीच हाल के तनाव के बीच पीएम मोदी द्वारा मेड इन इंडिया इक्विपमेंट की प्रशंसा स्वदेशी उत्पादन और खरीद पर अधिक जोर देने का संकेत देती है जो एचएएल के लिए सकारात्मक है। जेफरीज ने एचएएल शेयर मूल्य के लिए ₹6475 के टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग दी है जो वर्तमान में ₹5000 के स्तर पर है। यह एचएएल शेयर मूल्य के लिए लगभग 23% उछाल का संकेत देता है। ब्रोकरेज ने शेयरों में तेजी के 3 कारण गिनाए हैं।

1. मजबूत ऑर्डर बुक और पाइपलाइन

वित्त वर्ष 26-वित्त वर्ष 30 की अवधि के लिए राजस्व दृश्यता 1.89 ट्रिलियन (1,89,000 करोड़) रुपये की ऑर्डर बुक द्वारा प्रदान की गई है जो वित्त वर्ष 25 के राजस्व का 6.1 गुना है) और 2.5 ट्रिलियन रुपये की पाइपलाइन में है। वित्त वर्ष 25 में, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (एचएएल) ने 1.2 ट्रिलियन रुपये के ऑर्डर फ्लो में साल दर साल 3 गुना वृद्धि दर्ज की, जिसमें से 1 ट्रिलियन रुपये विनिर्माण ऑर्डर से बने थे और शेष ज्यादातर मरम्मत और रखरखाव से बने थे। 650 बिलियन रुपये के तेजस मार्क 1 ए और 340 बिलियन रुपये के एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर ऑर्डर में निकट भविष्य में ऑर्डरिंग आउटलुक है। जेफरीज के अनुसार 3-5 वर्षों में 600 बिलियन रुपये के सुखोई-30 अपग्रेड ऑर्डर मिलने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:पावर कंपनी का आ रहा IPO, प्राइस बैंड ₹105, टाटा समेत ये दिग्गज हैं इसके ग्राहक
ये भी पढ़ें:मूडीज को भारतीय इकोनॉमी पर पूरा भरोसा, कहा- US टैरिफ से भारत को कोई नुकसान नहीं
ये भी पढ़ें:भारत-अमेरिका में ट्रेड डील जल्द! घरेलू वस्तुओं पर 26% टैरिफ छूट की मांग

2. रेवेन्यू और मार्जिन के लिए मजबूत मिड अवधि आउटलुक

वित्त वर्ष 24 में मैनेजमेंट ने बताया है कि सर्विस रेवेन्यू में 8-9% CAGR (चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर) की वृद्धि होनी चाहिए और मध्यम अवधि में विनिर्माण राजस्व में 15-18% की वृद्धि होनी चाहिए। साथ ही जेफरीज के अनुसार वित्त वर्ष 26 से शुरू होने वाले जीई इंजनों की डिलीवरी से विनिर्माण राजस्व में वृद्धि होनी चाहिए।

3. FY26 और FY27 के लिए EPS अपग्रेड

जेफरीज ने FY26 और FY27 के लिए प्रति शेयर आय अनुमान में 3% की वृद्धि की है। वैश्विक रक्षा थीम ऑर्डर बुक एक्सपोजर के लाभों को बढ़ाती है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।