Pipeline Accident in Bhurkunda Youth Injured as Hydra Rolls Back चैनगड़ा में हाइड्रा की चपेट में आई बाइक, एक युवक गंभीर, काम ठप, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsPipeline Accident in Bhurkunda Youth Injured as Hydra Rolls Back

चैनगड़ा में हाइड्रा की चपेट में आई बाइक, एक युवक गंभीर, काम ठप

भुरकुंडा में दामोदर नदी के किनारे पाइपलाइन बिछाने के दौरान हाइड्रा मशीन का ब्रेक फेल हो गया। लुढ़कती हाइड्रा की चपेट में आकर 18 वर्षीय धनेलाल महतो गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Thu, 22 May 2025 02:36 AM
share Share
Follow Us on
चैनगड़ा में हाइड्रा की चपेट में आई बाइक, एक युवक गंभीर, काम ठप

भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भदानीनगर थाना क्षेत्र के चैनगड़ा स्थित दामोदर नद के किनारे पाइपलाइन बिछाने के दौरान बुधवार शाम एक हादसा हो गया। पाइपलाइन कार्य में लगे हाइड्रा मशीन का ब्रेक फेल हो गया, जिससे वह पीछे की ओर लुढ़कने लगी। उसी वक्त कुछ बाइक सवार युवक भी नदी से लौट रहे थे और हाइड्रा के पीछे चल रहे थे। लुढ़कती हाइड्रा की चपेट में आकर एक बाइक (संख्या जेएच02यू-9293) बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और बाइक सवार चैनगड़ा निवासी 18 वर्षीय धनेलाल महतो गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके पैर में गंभीर चोट आई है। वहीं साथ में मौजूद रिक्की महतो भी चोटिल हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल धनेलाल को तत्काल इलाज के लिए रामगढ़ ले जाया गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने दामोदर नदी किनारे चल रहे पाइपलाइन बिछाने के कार्य को मुआवजा की मांग को लेकर बंद करा दिया। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक घायल युवक को कंपनी की ओर से उचित मुआवजा नहीं दिया जाएगा, तब तक कार्य दोबारा शुरू नहीं होने दिया जाएगा। मामले को लेकर ग्रामीणों में भारी नाराजगी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।